Ganga Saptami Upay: गंगा सप्तमी 2021 करें ये उपाय मिलेगी जाने-अनजाने हुए पापों से मुक्ति
Ganga Saptami 2021 Upay: गंगा सप्तमी का पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन गंगा सप्तमी की उपासना करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है. आइये जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि
![Ganga Saptami Upay: गंगा सप्तमी 2021 करें ये उपाय मिलेगी जाने-अनजाने हुए पापों से मुक्ति Ganga Saptami 2021 know Saptami Puja time date and significance do this remedy to get rid of sins and money crisis Ganga Saptami Upay: गंगा सप्तमी 2021 करें ये उपाय मिलेगी जाने-अनजाने हुए पापों से मुक्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/741cf813f83a74aa36557d1cc1557bf8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ganga Saptami 2021 Puja Vidhi: हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मां गंगा की उत्पत्ति हुई थी और वे स्वर्ग लोक से भगवान शिव की जटाओं में पहुंची थीं. इसी लिए हर वर्ष इस तिथि को गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जाता है. इस साल गंगा सप्तमी 18 मई 2021 दिन मंगलवार को मनाई जाएगी. इसके अलावा इसी तिथि को गंगा जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. गंगा जयंती के दिन मां गंगा की विधि –विधान से पूजा की जाती है. इनके पूजन उपासक की आर्थिक समस्या दूर होती है.
इसके अलावा वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को ही कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है. इस तरह धार्मिक रूप से यह दिन काफी महत्वपूर्ण माना गया है. हिंदू धर्म में मां गंगा को पापनाशिनी और मोक्ष दायनी भी माना गया है. इस वजह से गंगा सप्तमी के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है.
गंगा सप्तमी का शुभ मुहूर्त:
गंगा सप्तमी तिथि 18 मई 2021 को दोपहर 12 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर बुधवार, 19 मई 2021 को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगी. उपासक इस बीच मां गंगा की उपासना कर सकते हैं.
पाप और धन संकट से मुक्ति के लिए करें ये उपाय
- हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक, इस दिन गंगा में डुबकी लगाने से जाने- अनजाने हुए पापों से मुक्ति मिलती है.
- यदि आप आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं तो गंगा सप्तमी के दिन सुबह या शाम को चांदी या स्टील के लोटे में गंगा जल भरकर उसमें बेलपत्र डाल कर नगें पैर घर से शिव मंदिर जाएं. वहां शिव लिंग पर जल डालकर बेलपत्र अर्पित करें. तथा मन ही मन आर्थिक संकट दूर होने की प्रार्थना करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)