Ganpati Sthapana Shubh Muhurat 2021: हिंदू धर्म में गणेश पूजा का विशेष महत्व है. गणेश पूजा गणेश चतुर्थी को की जाती है. हिंदी पंचांग के मुताबिक़ गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह गणेश चतुर्थी 10 सितंबर को पड़ रही है. इस दिन गणेश पूजा के लिए गणपति की स्थापना की जायेगी. भक्त गण गणपति की पूजा के लिए गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित करके उनकी पूजा करते हैं और भगवान श्रीगणेश का जन्मोत्सव मनाते हैं. इससे भगवान गणेश प्रसन्न होकर सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. यह गणेशोत्सव चतुर्दशी तिथि तक चलता है. 



गणपति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त


गणपति की स्थापना शुभ मुहूर्त में किया जाना चाहिए. पंचांग के अनुसार गणपति बप्पा की स्थापना 10 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से लेकर रात 10 बजे तक की जा सकती है. धार्मिक मान्यता है कि शुभ मुहूर्त पर गणपति (Ganpati) को बिठाने से घर में खुशहाली आती है. साथ ही मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.


पूजा विधि: गणेश पूजा के लिए भक्तों को चाहिए कि वे सूर्योदय के पहले स्नान आदि से निवृत होकर साफ़ कपड़े पहन लें. उसके बाद गणेश के समक्ष बैठकर पूजा प्रारंभ करें. उनका गंगा जल से अभिषेक करें.  अब उन्हें अक्षत, फूल, दूर्वा आदि अर्पित करें. उनके प्रिय चीज मोदक का भोग लगाएं. उसके बाद धूप, दीप और अगरवत्ती जलाकर उनकी आरती करें. अब गणेश जी के मन्त्रों का जाप करें. उसके बाद पुनः आरती कर पूजा समाप्त करें.