Garuda Purana: आप अपने जीवन में अच्छे-बुरे जो भी कर्म कर रहे हैं सबका हिसाब रखा जा रहा है और मरने के बाद इसका फल जरूर मिलता है. ये बात गरुड़ पुराण में बताई गई है. गरुड़ पुराण हिंदू धर्म ग्रंथ के 18 महापुराणों में एक, जिसमें जन्म से लेकर मृत्यु, स्वर्ग, नरक, यमलोक, पुनर्जन्म, अधोगति आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है.


गरुड़ पुराण में बताया गया है कि मृत्यु के बाद बुरे कर्म करने वालों की आत्मा सीधे नरक में पहुंचती है और यहां उन्हें ऐसा दंड दिया जाता है, जिसे सुनकर ही आपकी रूह कांप जाएगी. गरुड़ पुराण में मुख्यत: 16 नरक के बारे में बताया गया है. इन 16 नरक में पाप के अनुसार सजा भी मिलती है.


गरुड़ पुराण में बताया जब किसी की मौत होती है तो यमदूत उसकी आत्मा को यमराज के दरबार ले जाते हैं और चित्रगुप्त उसके कर्मों का लेखा-जोखा पेश करता है. इसके बात कर्मों के अनुसार तय किया जाता है कि उसकी सजा क्या होगी. इसलिए जीवनकाल में अच्छे कर्म करने से साथ ही हमेशा सच बोलना चाहिए और कभी किसी का अहित नहीं करना चाहिए.


झूठ बोलने वालों को मिलती है ऐसी सजा


झूठ बोलने वालों के लिए नरक में अलग से सजा का प्रावधान है. झूठ बोलकर आप कई बार बच गए होंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल न सोचे कि आप हमेशा के लिए बच गए बल्कि यमराज के दरबार में इसका पूरा हिसाब लिया जाएगा.


इस नरक में जाते हैं झूठ बोने वाले


यमराज के दरबार में झूठ बोलने वालों को भी नहीं बख्शा जाता है और दंडित किया जाता है. जो लोग झूठ बोलते हैं उन्हें तप्तकुंभ नरक में भेजा है. कहा जाता है कि इस नरक में चारों ओर आग जलती है और गर्म घड़े होते हैं, जिसमें गर्म तेल और लोहे का चूर्ण होता है. पापी आत्माओं को यमदूत इसी गर्म घड़े में मुंह के बल डालते हैं.


ये भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली की तैयारी हुई शुरू, घर की साफ-सफाई के दौरान बाहर फेंक दे ये चीजें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.