Garuda Purana Moksha: गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) द्वारा बहुत-सी बातों का जिक्र किया गया है. गरुड़ पुराण में व्यक्ति के लिए कई बातों के बारे में विस्तार से बताया गया है कि जीवन में किन कार्यों को करके पापों का नाश हो जाता है और व्यक्ति मृत्यु के बाद सद्गति को प्राप्त होता है. गरुड़ पुराण में बताई गई सभी बातें स्वयं नारायण ने बताई हैं. इसमें जन्म से लेकर मृत्यु और मृत्यु के बाद तक की परिस्थितियों तक के बारे में बताया गया है. इतना ही नहीं, गरुड़ पुराण में व्यक्ति के पुनर्जन्म तक के बारे में बताया गया है. धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि गरुड़ पुराण में बताई गई बातों का अनुसरण करके मनुष्य अपने पापों को नष्ट कर सद्गति को प्राप्त कर सकता है.
गरुड़ पुराण में 4 ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है कि जो व्यक्ति के पापों का नाश करती हैं और उसे मृत्यु के बाद मोक्ष की ओर अग्रसर करती है. आइए जानते हैं इन 4 चीजों के बारे में...
- अगर आप अपने दिन की शुरुआत भगवान के नाम से करते हैं, तो आप जीवन में पापमुक्त हो सकते हैं. भगवान के नाम में ही इतनी सकारात्मकता होती है कि उनका नाम लेने मात्र से ही व्यक्ति के मन और विचार शुद्ध दोनों ही शुद्ध हो जाते हैं. ऐसे में व्यक्ति कोई भी गलत काम करने से पहले कई बार सोचेगा, जिससे वे किसी भी गलत कार्य को नहीं कर पाएगा.
- हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत बहुत फलदायी है. इस मोक्षदायी भी माना गया है. द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने खुद इसका महत्व बताया है. कहते हैं कि जो व्यक्ति एकादशी का व्रत रखता है उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. इतना ही नहीं, मृत्यु के बाद भी मोक्ष की ओर अग्रसर हो जाता है.
- अगर आप नियमित रूप से गंगा स्नान नहीं कर सकते, तो कम से कम खास मौकों पर गंगा स्नान अवश्य करें. अगर आप गंगा तट पर जा कर नहीं स्नान कर सकते, तो गंगा जल को किसी बाल्टी या तब में पानी में मिक्स करके स्नान करने से भी व्यक्ति के पाप नष्ट होते हैं.
- गरुड़ पुराण में तुलसी को भी परमधाम ले जाने वाला बताया गया है. कहते हैं कि श्री नारायण को तुलसी अत्यंत प्रिय है.अगर व्यक्ति नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा करता है, तो उसे मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, मरते समय अगर व्यक्ति के मुंह में तुलसी पत्र डाल दिए जाएं तो व्यक्ति परमधाम को प्राप्त होता है.
Garuda Purana: गरुड़ पुराण में है जिक्र, ये 6 आदतें जीवन में खड़ी कर सकती हैं परेशानियां