Garuda Purana: गरुड़ पुराण में बताए इस मंत्र का करें जप, दूर होगी गरीबी, मिलेगी लंबी जिंदगी
Garuda Purana: हिंदूओं की धार्मिक पुस्तक गरुड़ पुराण में व्यक्ति के जीवन से जुड़ी बातों का उल्लेख किया गया है. इसमें ऐसे मंत्र बताये गए हैं जिनके जप करने से व्यक्ति की गरीबी दूर हो जाती है. धन-वैभव, मान –सम्मान आदि मिलता है. आइये जानें इन मंत्रों के बारे में.
![Garuda Purana: गरुड़ पुराण में बताए इस मंत्र का करें जप, दूर होगी गरीबी, मिलेगी लंबी जिंदगी Garuda Purana do jap this powerful mantras remove your poverty Garuda Purana: गरुड़ पुराण में बताए इस मंत्र का करें जप, दूर होगी गरीबी, मिलेगी लंबी जिंदगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/04/f8726e97a53017d167338e7f15bd7fde_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Garuda Purana: हिंदू धर्म के 18 पुराणों में गरुड़ पुराण का संबंध व्यक्ति के जीवन से है. इसे अन्य पुराणों में विशेष दर्जा दिया गया है. गरुड़ पुराण को महापुराण कहा जाता है. इसके अधिपति देव विष्णु भगवान हैं. हिंदू धर्म में मान्यता है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद गरुड़ पुराण का पाठ करने से मरने वाले व्यक्ति की आत्मा को सद्गति की प्राप्ति होती है.
सच्चे मायने में देखा जाए तो गरुड़ पुराण एक ऐसा पुराण है कि जो व्यक्ति को सद्कर्म करने के लिए प्रेरित करता है. उसे जीवन के मूल्यों एवं आदर्शों का पाठ पढ़ाता है. इसमें ऐसी नीतियों को बताया गया है जो आपके जीवन को बदल कर रख देती हैं. इसमें ऐसे कुछ अचूक उपाय दिए गए हैं जिनकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को है. इन्हीं कुछ उपायों में से एक संजीवनी मंत्र और गरीबी दूर करने के मंत्र भी हैं. आइये इन्हें जानें.
संजीवनी मंत्र
गरुड़ पुराण में एक ऐसा मंत्र बताया गया है जिसे संजीवनी मंत्र कहते हैं. गरुड़ पुराण के मुताबिक जो व्यक्ति इस मंत्र को सिद्ध कर लें. वह व्यक्ति दूसरे के जीवन को भी धन्य कर सकता है.
यह संजीवनी मंत्र है – यक्षि ओम उं स्वाहा .
नोट: इस मंत्र को सिद्ध करने के और इसका उपयोग करने के नियम भी बताये गए हैं. पूरे नियमों को जानने के बाद भी संजीवनी मंत्र का प्रयोग किसी सिद्ध व्यक्ति के सानिध्य में करना चाहिए. तथा इसका प्रयोग हमेशा जगत कल्याण के लिए ही किया जाना चाहिए.
गरीबी दूर करने का मंत्र
गरुड़ पुराण में गरीबी दूर करने के लिए विशेष मंत्र बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से कुछ ही समय में गरीबी दूर हो जाती है और व्यक्ति धनवान हो जाता है.
गरीबी दूर करने का मंत्र – ॐ जूं स:
गरुड़ पुराण में श्रीविष्णु सहस्त्रनाम की महिमा का वर्णन है. कहा जाता है कि यदि छह माह तक कोई व्यक्ति इस पाठ को करे तो उसके जीवन की हर बाधा दूर हो सकती है और उसकी कोई भी मनोकामना पूरी हो सकती है.
Vinayaka Chaturthi: ज्येष्ठ मास की विनायक चतुर्थी आज, श्री गणेश की कृपा पाने के लिए जरूर करें ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)