Garuda Purana: शास्त्रों के अनुसार, जिस व्यक्ति का जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है और हमेशा की तरह मृत्यु के बाद आत्मा शरीर से निकलकर नए स्थान पर प्रवेश करती है. मृत्यु-जन्म से जुड़ी ऐसी ही बातों का वर्णन गरुड़ पुराण में मिलता है. हिंदू धर्म के लोगों के लिए मृत्यु के बाद गरुड़ पुराण का ज्ञान लेना सबसे महत्वपूर्ण है. इसे आमतौर पर घर के किसी परिजन की मृत्यु के बाद सुनाया जाता है. इसके अलावा इसमें धर्म, व्रत, पूजा-पाठ के नियमों के बारे में भी बताया गया है. 


गरुड़ पुराण की पांच महत्वपूर्ण बातें जिससे हर समस्या हो जाती है दूर



  • सुबह जल्दी उठने की कोशिश- गरुड़ पुराण में व्यक्ति को सुबह जल्दी उठने की बात कही गई है. क्योंकि इसके अनुसार, सुबह वातावरण में शुद्ध हवा का आगमन होता है, जो व्यक्ति की सेहत के लिए अच्छा रहती है. बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है और इससे व्यक्ति का पूरा दिन बहुत अच्छा रहता है. इसके अलावा गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो व्यक्ति देर तक सोता रहता है उसकी आयु में लगातार घिरावट आती रहती है जो उसके लिए एक अशुभ संकेत है.

  • सफलता का प्रयास जारी रखें- जीवन में कई बार बहुत काम करने के बाद भी व्यक्ति को सफलता हासिल नहीं होती जिससे वह हताश व परेशान हो जाता है और कुछ और करने की कोशिश करता है. लेकिन गरुड़ पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति को अपने आप को हताश व निराश नहीं होने देना है चाहें जीवन में कितनी भी मुशकिले आए. उसका प्रयास लगातार जारी रहना चाहिए. लगातार प्रयास से मूर्ख से मूर्ख व्यक्ति को सफलता हासिल हो जाती है. 

  • गलत संगत से दूरी बनाना- हमारे बड़े-बुजुर्गों ने हमें बचपन से बताया है कि गलत संगत के व्यक्तियों के बीच नहीं रहना चाहिए और न ही उनसे दोस्ती करनी चाहिए, लेकिन फिर भी व्यक्ति उनसे दोस्ती कर लेता है. इसलिए गरुड़ पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति को मित्र बनाने से पहले उसके आचरण के बारे में अच्छे से जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए ताकि बाद में मित्रता में कोई परेशानी ना आए. व्यक्ति को ऐसा मित्र बनाना चाहिए जो दूसरों का सही मार्गदर्शन कर सके और उसके प्रति कोई ईष्या का भाव ना रखें.

  • ज्ञान व कला का कभी घमंड ना करना- ज्ञान और कला दो ऐसी चीज है जिस पर व्यक्ति को कभी भी जरूरत से ज्यादा घमंड नहीं होना चाहिए क्योंकि यह खासियत विरले लोगों में ही पाई जाती है. इसलिए गरुड़ पुराण में बताया गया है कि यह दोनों चीजें उन्हीं लोगों को मिलती है जिन पर मां सरस्वती की कृपा रहती है. दुनिया में जो व्यक्ति इनका पालन नहीं करता है, उससे माता सरस्वती गुस्सा हो जाती है और इससे व्यक्ति का सारा ज्ञान धीरे- धीरे पतन की ओर चलना शुरु हो जाता है.

  • हमेशा सुव्यवस्थित व साफ-सुथरे कपड़े पहनना- गरुड़ पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति को हमेशा साफ और सुगंधित कपड़े ही पहनने चाहिए. जो लोग गंदे कपड़े पहनते है उनसे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. साफ-सुथरे कपड़े पहनना एक अच्छे व्यवहार के तौर पर भी जाना जाता है जो व्यक्तित्व में  एक अलग तरह का निखार लाता है.


यह भी पढ़ें- Mahakumbh Prayagwal: कुंभ में प्रयागवाल क्या है, ये मेले में क्या करते हैं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.