Garuda Purana: सुख-समृद्धि के साथ घर पर वास करेंगी मां लक्ष्मी, गरुड़ पुराण के अनुसार नियमित सुबह करें ये कार्य
Garuda Purana: गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे कार्यों के बारे में बताया गया है, जिससे मां लक्ष्मी का आपके घर पर वास होता है. इन कामों को रोज सुबह करने से पैसों की कमी नहीं होती और सुख-समृद्धि बनी रहती है.
![Garuda Purana: सुख-समृद्धि के साथ घर पर वास करेंगी मां लक्ष्मी, गरुड़ पुराण के अनुसार नियमित सुबह करें ये कार्य Garuda Purana granth do these work everyday morning goddess Lakshmi stay at home will bless happiness and prosperity Garuda Purana: सुख-समृद्धि के साथ घर पर वास करेंगी मां लक्ष्मी, गरुड़ पुराण के अनुसार नियमित सुबह करें ये कार्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/6967a23c3062b1f2673ed3661d848e591670582546128466_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Garuda Purana Niti Grantha: धन प्राप्ति की इच्छा हर व्यक्ति की होती है. लेकिन धन और सुख-समृद्धि से परिपूर्ण वही व्यक्ति रहता है जिसपर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. कहा जाता है कि जिस घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है, वहां कभी भी धन का अभाव नहीं होता. गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जिससे जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. गरुड़ पुराण के अनुसार इन कार्यों को प्रतिदिन सुबह करने से घर पर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इससे घर के रोग-दोष दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
नियमित करें ये कार्य
- कुल देवी-देवता की पूजा- जिस घर पर प्रतिदिन सुबह पूजा-पाठ होती है वहां कभी भी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि हर व्यक्ति को नियमित कुल देवी या कुल देवता की पूजा जरूर करनी चाहिए. इससे घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है और आर्थिक समस्याएं दूर होती है.
- स्नान के बाद बनाएं भोजन- गरुड़ पुराण के अनुसार, हिंदू धर्म में रसोईघर को बहुत ही पवित्र स्थान माना गया है. इसलिए सुबह स्नान के बाद ही रसोईघर में प्रवेश करें और भोजन बनाएं. साथ ही भोजन पकाने से पहले रसोई की पूजा भी करें और जो भी भोजन पकाएं उसे भोग लगाएं. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव आपके घर पर बना रहता है.
- नियमित करें पूजा- गरुड़ पुराण के अनुसार, नियमित रूप से घर के मंदिर में स्थित देवी-देवताओं की पूजा करनी चाहिए. रविवार का दिन छोड़कर तुलसी में जल अर्पित करना चाहिए और धार्मिक ग्रंथों का पाठ करना चाहिए. इससे जीवन में सकारात्मकता आती है.
- गाय और कुत्ते को खिलाएं रोटी- गरुड़ पुराण में बताया गया है कि घर के लिए जब आप रोटी बनाएं तो पहली रोटी गाय को खिलाएं और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाएं. इससे मां लक्ष्मी के साथ ही शनि देव की कृपा भी घर पर बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: Friday Upay: शुक्रवार को करें इन 4 पेड़ों की पूजा, दौड़ी आएंगी मां लक्ष्मी, धन संकट होगा दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)