Garuda Purana, Niti Grantha: व्यक्ति के जीवन में पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों का महत्वपूर्ण स्थान होता है. कहा जाता है कि व्यक्ति जैसी संगत में रहता है वह खुद भी वैसा ही बन जाता है. इसलिए हमेशा ही अच्छे और गुनी लोगों के साथ उठना-बैठना रखना चाहिए. अगर आप अच्छे लोगों के साथ रहेंगे तो आपका जीवन संवर जाएगा वहीं गलत लोगों के साथ संगत आपके जीवन को बर्बाद कर सकती है. गरुड़ पुराण में अच्छे और बुरे लोगों के कुछ आदतों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है. इसमें बताया गया है कि किन लोगों से दूरी बनाना है आपके लिए बेहतर होगा.


इन लोगों से तुरंत बना लें दूरी



  • किस्मत के भरोसे रहने वाले लोग- कुछ लोग खुद तो कुछ मेहनत करते नहीं और अपनी असफलता का कारण किस्मत पर थोप देते हैं और किस्मत को कोसते रहते हैं. गरुड़ पुराण के अनुसार, ऐसी आदतों वाले लोगों के साथ बिल्कुल न रहें.  ऐसे लोगों की संगत में रहने से इसका प्रभाव आपके जीवन पर भी पड़ सकता है. जो लोग किस्मत के भरोसे बैठे रहते हैं वे खुद तो कभी सफल नहीं होते हैं. वहीं ऐसे लोगों की संगत में रहने के कारण आप भी कभी सफल नहीं हो पाएंगे.

  • नकारात्मक सोच वाले लोग- गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु अपने वाहन पक्षीराज गरुड़ से कहते हैं कि ऐसे लोग जो हमेशा नकारात्मक सोच रखते हैं और किसी भी काम को शुरू करने से पहले ही उसके बारे में गलत धारणा बना लेते हैं वह हमेशा असफल होते हैं. यदि आप ऐसे लोगों की संगति में रहेंगे तो आप भी कभी सफल नहीं हो पाएंगे. इसलिए ऐसे लोगों से तुरंत दूरी बना लेना ही समझदारी है. ऐसे लोग खुद कुछ करते नहीं है और आपके द्वारा किए कामों में भी नकारात्मक टिप्पणी करने से पीछे नहीं हटते, जिस कारण आपके सफलता में बाधा उत्पन्न होती है.

  • दिखावा करने वाले लोग- गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसे लोग जो धन और संपत्ति का दिखावा करते हैं या जिन्हें अपनी धन-संपत्ति का घमंड होता है उनसे दूरी बना लेना ही उचित है. ऐसे लोग आपको भी अपमानित करने से पीछे नहीं हटेंगे. इसलिए धन और संपत्ति के अहंकार में चूर व्यक्तियों से दूर रहने में ही आपकी भलाई है.


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: गरुड़ पुराण: सूर्यास्त के बाद दान और शाम के समय साफ-सफाई, नहीं मानी गई है अच्छी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.