Garuda Purana: इन कारणों से नष्ट हो सकता है सौभाग्य, स्वास्थ्य, ज्ञान और धन, जानें गरुड़ पुराण में लिखी ये बातें
Garuda Purana: गरुड़ पुराण ग्रंथ में नीति और नियमों के बारे में बताया गया है, जिससे व्यक्ति को धर्म, सच्चाई और अच्छाई की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है और वह बुरे कर्मों से दूर रहता है.
Garuda Purana, Lord Vishnu Niti: गरुण पुराण सनातन धर्म का ऐसा महाग्रंथ है जिससे तमाम रहस्यमयी बातों से पर्दा हटता है. गरुण पुराण की अधिष्ठाता भगवान विष्णु ही हैं. भगवान विष्णु अपने वाहन पक्षीराज गरुड़ से नीति-नियम और कर्म को लेकर जो बातें करते हैं, उसे गरुड़ पुराण में बताया गया है. साथ ही इसमें मृत्यु और मृत्यु के बाद की स्थितियों और कर्मों के अनुसार मिलने वाले फल के बारे में भी बताया गया है.
धर्म शास्त्रों के अनुसार गरुड़ कश्यप ऋषि के पुत्र हैं, जिसे भगवान विष्णु का वाहन बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. एक बार पक्षीराज गरुड़ ने भगवान श्रीनारायण से मनुष्यों द्वारा किए जाने वाले ऐसे कामों के बारे में पूछा, जिससे उनका सौभाग्य, स्वास्थ्य, ज्ञान और धन सबकुछ छिन्न जाता है.
इन कारणों से बर्बाद हो सकता है सौभाग्य, स्वास्थ्य, ज्ञान और धन
- हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी को सुख, सौभाग्य और वैभाव प्रदान करने वाली देवी के रूप में माना जाता है. माता लक्ष्मी को साफ-सफाई पसंद होती है. जिस घर पर इस बात का खास ध्यान रखा जाता है, वहां माता लक्ष्मी वास करती हैं. ऐसे लोग जो गंदे वस्त्र पहनते हैं, घर की साफ-सफाई नहीं करते, रसोईघर को गंदा रखते हैं, मुख्य द्वार की सफाई नहीं करते, उनके मां लक्ष्मी रुष्ट रहती हैं. ऐसे लोगों का सारा सौभाग्य और वैभव धीरे-धीरे नष्ट हो जाता है.
- ज्ञान और विद्या ऐसी चीज है, जिसका अध्ययन समय-समय पर करते रहना चाहिए. व्यक्ति इसमें चाहे कितना भी दक्ष क्यों न हो, यदि वह अभ्यास छोड़ दे तो विद्या को भी भूल जाता है, जिसे सीखने में उसे कई वर्ष और कड़ी मेहनत लग जाते हैं. इसलिए कठोर मेहनत और लंबे समय के बाद प्राप्त हुए ज्ञान का समय-समय पर जरूर अभ्यास करें. वरना ऐसे लोगों से उनका ज्ञान भी छिन्न जाता है.
- स्वास्थ्य व्यक्ति की सबसे बड़ी संपत्ति है. इसलिए इसका विशेष ध्यान रखें. गरुड़ पुराण में शुद्ध, सुपाच्य और शाकाहारी भोजन के बारे में बताया गया है. ऐसा भोजन धार्मिक दृष्टिकोण से भी शुद्ध माना जाता है और इससे शारीरिक परेशानियां भी नहीं होती. वहीं मांसाहारी, गरिष्ठ व चिकनाईयुक्त भोजन करने से व्यक्ति जल्द ही बीमारियों की चपेट में आ जाता है.
- धन अर्जित करने की कोशिश हर व्यक्ति जीवनभर करता है. लेकिन आपकी कुछ आदतों से कमाया हुआ धन भी बर्बाद हो सकता है. गरुड़ पुराण के अनुसार, दान न करने, रात में जूठा बर्तन छोड़ने, अहंकार रखने वाले और सूर्यास्त के बाद शाम में सोने वाले लोगों से धन की देवी रुष्ट हो जाती हैं और ऐसे लोगों को धन-दौलत कमाने के बाद भी आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.