Garuda Purana, Lord Vishnu Niti: गरुड़ पुराण सनातन हिंदू धर्म और वैष्णव संप्रदाय से संबंधित ग्रंथ है. गरुड़ पुराण में आध्यात्म, पाप-पुण्य और स्वर्ग-नरक से लेकर जीवन को बेहतर बनाने के लिए आचार्य कांड का वर्णन मिलता है. इसमें भगवान विष्णु के 24 अवतारों का भी वर्णन है. यही कारण है कि हर व्यक्ति को गरुड़ पुराण के ज्ञान से जरूर अवगत होना चाहिए.
भगवान विष्णु अपने वाहन पक्षीराज गरुड़ से जो बातचीत करते हैं, जिसका वर्णन गरुड़ पुराण में मिलता है. गरुड़ पुराण में मनुष्यों के कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है, जिससे यह पता चलता है कि व्यक्ति झूठ बोल रहा है. झूठ बोलन वाले लोग और दूसरों को भ्रमित करने वाले अपराधी से कम नहीं होते हैं. जानते हैं झूठे व्यक्ति की पहचान के संकेतों के बारे में..
- शीरीरिक बनावट- झूठ बोलने वालों की शारीरिक बनावट से ही यह पता चलता है कि व्यक्ति झूठ बोल रहा है. स्त्री हो या पुरुष सभी की शारीरिक बनावट से यह पता चल जाता है कि व्यक्ति के दिमाग में क्या चल रहा है. बात करते समय जब व्यक्ति के कंधे झुके हुए हों तो यह संभव है कि सामने वाला आपसे झूठ बोल रहा है या फिर कुछ छिपा रहा है. इसके अलावा व्यक्ति आराम की मुद्रा में बात करे तो भी यह झूठ बोलने का संकेत हो सकता है.
- झूठ बोलने की कोशिश- सच बोलना यदि व्यक्ति के अच्छे गुणों में एक है तो झूठ बोलना भी एक कला है, जो हर किसी में नहीं होती. जो व्यक्ति किसी भी तरह अपनी बात को सच साबित करने में लगा रहता है, वह संभवत: झूठ बोल रहा है.
- शारीरिक हाव भाव- कुछ लोग बात करते हुए एक या फिर अपने दोनों हाथों को हिलाते हैं. या फिर अपने पैरों को हिलाते हुए बात करते हैं, यह बहुत सामान्य व्यवहार होता है.लेकिन जब व्यक्ति झूठ बोलता है तो उसके सामान्य व्यवहारों या आदतों में बदलाव नजर आता है. इसके साथ ही झूठ बोलने वाले लोग तनाव में नजर आएंगे या फिर सामने वाले से बात करते हुए अपनी नजरें चुराएंगे.
- जल्दबाजी- झूठ बोलने वाले लोग अनावश्यक जल्दबाजी में दिखेंगे. यह इसलिए क्योंकि वे सवालों से बच सके. ऐसे लोग काम को जल्दी-जल्दी करेंगे.
- आंखों की भाषा- व्यक्ति झूठ या सच बोल रहा है यह उसकी आंखों में साफ नजर आता है. यदि कोई आंखों को हिलाएं बिना हां में सिर हिलाए तो समझिए की व्यक्ति को आपसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
- थकान दिखने की कोशिश- जब व्यक्ति यह दिखावा करे कि वह कितना थका हुआ है, तो यह समझ लीजिए वह आपसे झूठ बोल रहा कि वह आपकी बातों को ध्यानपूर्वक सुन रहा है. जबकि उसे आपकी बातों में कोई रुचि नहीं है.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: मृत व्यक्ति के इन 3 चीजों का भूलकर भी नहीं करें इस्तेमाल, आकर्षित हो सकती है जीवात्मा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.