Garuda Purana, Lord Vishnu Niti: गरुड़ पुराण सनातन हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक है. इसलिए इसे बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु द्वारा जीवन और मृत्यु के रहस्यों को प्रकट किया गया है. इसमें जन्म, मृत्यु, पुनर्जन्म, आत्मा, स्वर्ग, नरक और कर्मों के अनुसार मिलने वाले दंड आदि के बारे में जानकारी दी गई है. इसके साथ ही गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु द्वारा कुछ ऐसी बातों को बताया गया है जिसका अनुसरण करने पर व्यक्ति का जीवन सफल और सुखद बनता है.
गरुण पुराण ग्रंथ में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जिसका संबंध आपके रोजमर्रा के जीवन से जुड़ा होता है और इसका प्रभाव आपके संपूर्ण जीवन पर पड़ता है. इसमें बताया गया है कि, व्यक्ति द्वारा किन गलतियों को करने से इसका परिणाम कंगाली और दरिद्रता हो सकता है. यदि आप भी इन गलतियों को करते हैं तो इससे आप कंगाली या दरिद्रता की ओर बढ़ते हैं. इसलिए इन आदतों को जानकर आज ही इनसे दूरी बना ले. जानते हैं क्या है वो आदतें.
- गरुड़ पुराण के अनुसार, ऐसे लोग जो दूसरे की जमीन या धन हड़पने की कोशिश मे लगे रहते हैं वो जीवन में कभी सुखी नहीं रहते. ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी भी नाराज रहती हैं. इसके अलावा गरीब या असहाय लोगों का शोषण कर धन कमाने वालों की संपत्ति भी शीघ्र नष्ट हो जाती है. ऐसे लोग धीरे-धीरे कंगाली की ओर बढ़ते जाते हैं.
- गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, जिस घर पर साफ-सफाई नहीं होती है, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. इसलिए घर को साफ-सुथरा रखने की आदत डाल लें. सुबह साफ-सफाई कर स्नान करें और पूजा -पाठ करें. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि रात में सोने से पहले रसोईघर की भी अच्छे से सफाई कर लें. रसोई में जूठे बर्तन पड़े रहने से भी मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.
- गरुड़ पुराण के अनुसार, क्रोधी व्यक्ति का भी जीवन सुखी नहीं रहता. ऐसे लोग जो बात-बात पर चिल्लाते हैं, पत्नी या बच्चों पर गुस्सा करते हैं. ऐसे लोगों के घर की दरिद्रता का मुख्य कारण व्यक्ति का व्यवहार ही होता है.
- बहुत से लोगों की आदत होती है कि वह हर समय अपने दांतों को नाखुन से चबाते रहते हैं. अगर आपमें भी ऐसी आदते हैं तो इसे तुरंत छोड़ दें. ऐसी आदत से जीवन में दुर्घटना की आशंका रहती है.
- पैर घसीट कर चलने की आदत भी अच्छी नहीं मानी जाती है. ऐसे लोग जो अपने पैरों को घसीट कर चलते हैं वह अपने जीवन में कभी तरक्की नहीं कर पाते हैं. इसके साथ ही ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन भी सुखी नहीं रहता और जीवनसाथी के साथ हमेशा मनमुटाव लगा रहता है.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: महिला को ये काम करते हुए कभी न देखें पुरुष, वरना लगता है घोर पाप
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.