Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार भूलकर भी न करें ये काम, इन गलतियों से कम हो सकती है उम्र
Garuda Purana: गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से मनुष्य की आयु कम होती है. अगर आप भी ये गलतियां करते हैं तो आज ही सावधान हो जाएं.
Garuda Purana Niti Granth: गरुड़ पुराण हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण ग्रंथ है जोकि 18 महापुराणों में एक है. गरुड़ पुराण में जन्म, मृत्यु और मृत्यु के बाद के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है. इसमें भगवान विष्णु और पक्षी गरुड़ के बीच बातों का वर्णन किया गया है. आमतौर पर गरुड़ पुराण का पाठ घर पर किसी परिजन की मृत्यु पश्चात पूरे 13 दिनों तक कराया जाता है. गरुण पुराण में जीवन से जुड़ी गूढ़ बातों के बारे में बताया गया है, जिसे जानने से व्यक्ति का जीवन सरल और सहज बनता है.
गरुड़ पुराण में स्वर्ग, नरक, पाप, पुण्य के साथ ही ज्ञान, विज्ञान, नीति, नियम और धर्म से जुड़ी बातों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया है. गरुड़ पुराण के अनुसार कुछ ऐसे कार्यों होते हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति की आयु कम होती है. यदि आप भी ये गलतियां करते हैं तो सावधान हो जाएं.
इन गलतियों से कम होती है उम्र
- देर से उठना- गरुड़ पुराण के अनुसार सूर्य का प्रकाश तेज होने या देर से उठना मनुष्य के सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होता है. हालांकि आज कल भौतिकवादी दुनिया में लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है और लोगों के सोने व उठने का निर्धारित समय नहीं है. लेकिन देर से उठना न सिर्फ स्वास्थ्य के लिहाज से गलत है बल्कि इससे मनुष्य की उम्र भी घटती है. क्योंकि देर से उठने पर सुबह की ताजा हवा नहीं मिल पाती है, जिससे शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता घटती है और व्यक्ति कई बीमारियों से घिर जाता है.
- बासी मांस खाना- गरुड़ पुराण के अनुसार बासी मांस खाना जहर के समान होता है. इससे आपकी उम्र घटती है. बहुत दिन पुराने मांस में या मांस के सूख जाने पर इसमें खतरनाक बैक्टारिया हो जाते हैं, जो रोग का कारण बनते हैं.
- सूर्योदय के बाद शारीरिक संबंध बनाना- गरुड़ पुराण के अनुसार सुबह के समय या सूर्योदय के बाद स्त्री-पुरुष को शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए. इससे शरीर कमजोर हो सकता है.
- सूर्यास्त के बाद दही का सेवन- सूर्योदय के बाद दही का सेवन नहीं करना चाहिए. रात में दही खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. साथ ही रात्रि में दूध पीने के बाद या पहले भी दही का सेवन नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की चाबियां खोल देंगी किस्मत के ताले, इन 5 बातों का रखें खास ध्यान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.