Garuda Purana Niti Granth: हिंदू धर्म के कई महापुराणों में एक गरुड़ पुराण में स्वर्ग-नरक को लेकर विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है. गरुड़ पुराण में व्यक्ति के जीवन, मृत्यु और मृत्यु के बाद की स्थिति के बारे में भी बताया गया है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति अपने जीवन में जैसे कर्म करता है, उसे मरणोपरांत वैसे ही फल की प्राप्ति होती है. अच्छे कर्म करने वालों को स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है और बुरे कर्म करने वालों को नरक की यातनाएं भोगनी पड़ती है.


जो व्यक्ति अपने जीवन में भ्रूण हत्या, नवजात की हत्या, चोरी, असहाय लोगों की मदद न करना, पूजा-पाठ न करना जैसे गलत कार्यों को करते हैं उसे नरक जाने से कोई नहीं बचा सकता है. मृत्यु पश्चात अगर आप नरक की यातनाओं से बचना चाहते हैं तो गरुड़ पुराण में बताई गए इन कामों को करें. इन कार्यों को करने से व्यक्ति को नरक के मार्ग से मुक्ति मिलती है.



  • गंगा स्नान- कहा जाता है कि गंगा स्नान करने से व्यक्ति से सारे पापकर्म भी धुल जाते हैं. इसलिए हिंदू धर्म और पुराणों में गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. व्यक्ति को पूर्णिमा के दिन जरूर गंगा स्नान करना चाहिए.

  • रामचरित मानस पाठ- गरुड़ पुराण के अनुसार जो व्यक्ति नियमित रूप से रामचरित मानस का पाठ करता है उसे नरक के कष्टों से छुटकारा मिलता है.

  • विष्णु सहस्त्रनाम पाठ- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ व्यक्ति को सही मार्ग दिखाता है. इसका पाठ करने से व्यक्ति बुरे और गलत कामों को करने से बचता है, जिससे उसे मरणोपरांत नरक के कष्ट से भी मुक्ति मिलती है.

  • वृक्षारोपण करें- कहा जाता है कि जो व्यक्ति अपने जीवनकाल में वृक्षारोपण करता है उसे नरक से मुक्ति मिलती है. गरुड़ पुराण के अनुसार हर व्यक्ति को अपने जीवन में आंवला, आम, पीपल, नीम, बरगद, अशोक, तुलसी जैसे पेड़-पौधे लगाने चाहिए. इससे नरक के रास्ते स्वत: बंद हो जाते हैं.

  • पूजा और व्रत- गरुड़ पुराण के अनुसार नरक से मुक्ति के लिए व्यक्ति को नियमित रूप से पूजा पाठ करना चाहिए. इसके अलावा नकर चतुर्दशी, पूर्णिमा, अष्टमी और अमावस्या के दिन पूजा-व्रत करनी चाहिए. साथ ही इन दिनों में हवन कराने से भी लाभ होता है.


ये भी पढ़ें: New Year 2023: नया साल शुरू होने से पहले घर में लाएं फेंगशुई की ये 7 चीजें, मां लक्ष्मी की होगी कृपा




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.