Garuda Purana Niti Grantha: महर्षि वेदव्यास जी के अनुसार चार युगों के बारे में बताया गया है, जिसके अनुसार सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलयुग हैं. युगों का आरंभ सतयुग से होता है और अंत कलयुग से. कलयुग को लेकर तमाम तरह की भविष्यवाणियां की गई हैं. वहीं गरुड़ पुराण ग्रंथ में कलियुग में मानव द्वारा किए गए पापकर्म और उसके दंड के बारे में उल्लेख मिलता है.


भगवान विष्णु अपने वाहन पक्षीराज गरुड़ से बातचीत करते हुए धर्म, कर्म, नीति, नियम और मरणोपरांत पाप-पुण्य के आधार पर मिलने वाले स्वर्ग-नरक की चर्चा करते हैं, जो गरुड़ पुराण के नाम से जाना जाता है.


गुरुड़ पुराण में भगवान विष्णु द्वारा कलयुग में किए जाने वाले ऐसे बुरे पापों के बारे में बताया गया है, जिसे करने वाला व्यक्ति मृत्यु के बाद सीधे नरक जाता है और उसे कठोर यातनाएं भुगतनी पड़ती है. गरुड़ पुराण में कहा गया है कि, इन बुरे कामों को करने वाले को नरक जाने से कोई बचा नहीं सकता है.


कलयुग के वो पाप जिससे सीधे नरक जाता है व्यक्ति



  1. ईश्वर की सेवा करने वाले ब्राह्मण की हत्या करने वाले और भ्रूण हत्या करने वाले लोग मरणोपरांत नरक जाते हैं.

  2. किसी गर्भवती महिला की हत्या करने वाले व्यक्ति को नरक जाने से कोई नहीं बचा सकता है.

  3. विश्वासघात कर जहर देकर हत्या करने वाले लोगों को भी मौत के बाद नरक जाना पड़ता है.

  4. धार्मिक ग्रंथों, शास्त्रों और वेद-पुराणों पर सवाल उठाने वाले लोग भी नरक जाते हैं और दंड भोगते हैं.

  5. घर आए अतिथि का अनादर करने वाले और भूखे को खाना-पानी न देने वाले लोगों को भी नरक के मार्ग जाना पड़ता है.

  6. पराए स्त्री या पुरुष के साथ संबंध बनाने वाले लोगों की जीवात्मा मरने के बाद नरक जाती है.

  7. ऐसे लोग जो कमजोर या असहाय को सताते हैं वो भी सीधे नरक जाते हैं.

  8. महिला के मान-सम्मान और इज्जत लूटने वाले और इस बुरे कार्य में जो लोग साथ देते हैं उन्हें भी मरने के बाद सीधे नरक जाना पड़ता है.

  9. किसी निर्दोष के खिलाफ झूठी गवाही देने वाले लोग भी सीधे नरक जाते हैं और कठोर दंड को भोगते हैं.

  10. ऐसा व्यक्ति जिसके भीतर पंचदेवों महादेव, श्री हरि विष्णु, सूर्य देव, भगवान गणेश और मां दुर्गा का भय नहीं हो और जो इनकी पूजा-अराधना न करता हो उसे भी नरक के मार्ग जाने से कोई नहीं बचा सकता है.

  11. व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए किसी जानवर की बलि देने वाले लोग भी मृत्यु के बाद नरक जाते हैं.


ये भी पढ़ें: Laghu Nariyal: इस छोटे नारियल से धन-धान्य से भर जाएगा घर, जानें लाभ, उपाय और महत्व





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.