Garuda Purana Niti: हिंदू धर्म में कुल 4 वेद और 18 महापुराणों का वर्णन मिलता है. इन वेद-पुराणों में ज्ञान और जीवन का सार छिपा है. गरुड़ पुराण भी 18 महापुराणों में है. इसमें भगवान विष्णु और उनके वाहन गरुड़ (पक्षी) की बातचीत का वर्णन है, जिसमें जीवन, मृत्यु और मृत्यु की बाद की घटनाओं का वर्णन किया गया है. हर व्यक्ति को पवित्र होकर शुद्ध मन से गरुड पुराण का पाठ करना चाहिए. गरुड़ पुराण में ऐसी रहस्यमयी बातें बताई गई हैं, जिसे जीवन में अपनाकर आप कई कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं और सुखी जीवन व्यतीत कर सकते हैं.


गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जिन्हें प्रतिदिन करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है. इतना ही इन कामों को करने से व्यक्ति मरणोपरांत मोक्ष को प्राप्त करता है.



  • अन्न दान- दान करना व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा पुण्यकर्म कहलाता है. गरुड़ पुराण के अनुसार अगर आप प्रतिदिन भूखे और जरूरतमंदों को अपने सामर्थ्यनुसार अन्न का दान करते हैं तो इससे आपके पुण्य कर्म में वृद्धि होती है. दान करने से परिवार में बरकत बनी रहती है.

  • चिंतन करें- वैसे तो कहा जाता है कि व्यक्ति को चिंता से मुक्त रहना चाहिए. क्योंकि चिंतन का प्रभाव आपके शरीर और मस्तिष्क पर पड़ता है. लेकिन गरुड पुराण के अनुसार में चिंतन का आशय ध्यान और जप-तप से है. व्यक्ति को प्रतिदिन कुछ समय के लिए शांत चित मन से चिंतन जरूर करना चाहिए. इससे मन को शांति मिलती है.

  • भगवान को लगाएं भोग- कुछ लोग भोजन पकाने के बाद खुद भोजन परोस कर भोजन करने लगते हैं. लेकिन गरुड़ पुराण में इसे गलत बताया गया है. घरों में बनने वाले भोजन को सबसे पहले भगवान को भोग लगाना चाहिए. इससे घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और अन्नपूर्णा का वास होता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को हमेशा सात्विक भोजन का ही भोग लगाएं.


ये भी पढ़ें: Shani Dev: कौन है शनि देव की पत्नी, क्यों पत्नी से शनि देव को मिला था श्राप?




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.