Garuda Purana Niti: हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक गरुड़ पुराण में जीवन और मृत्यु से जुड़े कई गूढ़ रहस्यों के बारे में बताया गया है. गरुड़ पुराण के अनुसार यदि कोई व्यक्ति जीवन में अच्छे कर्मों को करता है तो उसे मरणोपरांत स्वर्ग की प्राप्ति होती है और उसकी सात पुश्तें भी खुशहाल जीवन व्यतीत करती हैं. गरुड़ पुराण को मोक्ष प्राप्ति करने वाला ग्रंथ कहा जाता है. लेकिन इसी के साथ इसमें जीवन से संबंधित कई बातें बताई गई है.


गरुड़ पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति को अपने जीवन में अच्छे काम करने चाहिए और कुछ जरूरी बातों का पालन करना चाहिए. इन बातों का पालन करने पर न केवल व्यक्ति का बल्कि उसकी सात पुश्तों का जीवन भी खुशियों से भरा रहता है.


सात पुश्तों को भी प्राप्त होता है व्यक्ति के इन पुण्यकर्मों का फल



  • अराध्य देव को लगाएं भोग- गरुड़ पुराण में बताया गया है कि भोजन बनने के बाद उसे खाने से पहले सबसे पहले अपने आराध्य देव को भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर पर उनका वास होता है और मां अन्नपूर्णा की कृपा से ऐसे घर हमेशा धन-धान्य से भरे रहते हैं.

  • धार्मिक ग्रंथों का करें पाठ - हर व्यक्ति को धार्मिक ग्रंथों का ज्ञान होना चाहिए. इसके लिए आपको इनका पाठ जरूर करना चाहिए. धार्मिक ग्रंथों में जीवन को सफल और सरल बनाने के साथ ही नीति-नियम की गूढ़ बातें बताई गई हैं.

  • दान करें- हिंदू धर्म में दान को महत्वपूर्ण माना गया है. दान-पुण्य करने का फल सात पुश्तों को मिलता है. इसलिए समय-समय पर भूखे और जरूरतमंदों को अपने सामार्थ्यनुसार दान करें.

  • पूजा-पाठ- हर व्यक्ति को नियमित पूजा-पाठ के साथ ही अपने कुल देवी या देवता की पूजा करनी चाहिए. विशेष तिथियों पर इनकी पूजा करने से परिवार में खुशियां बनी रहती है. गरुड़ पुराण के अनुसार कुल देवी या देवता की पूजा करने से सात पीढ़ियों का उद्धार होता है.

  • वृक्षारोपण- गरुड़ पुराण में बताया गया है कि हर व्यक्ति को अपने जीवनकाल में पेड़-पौधें जरूर लगाने चाहिए. इससे न सिर्फ आप नरक की यातनाओं से मुक्ति पाते हैं. बल्कि इन पेड़-पौधों की फल और छाया आने वाली पीढ़ियों को भी मिलती है.


ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: चाणक्य ने सच्चे मित्र की तुलना नमक से की है, जानें इस बात का क्या है मतलब


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.