Garuda Purana Life Lesson: गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में इंसान के जीवित रहने से लेकर मृत्यु और उसके बाद तक के सफर के बारे में बताया गया है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति को किस तरह के कर्म करने पर स्वर्ग या नर्क (Karma For Heaven) की प्राप्ति होती है. साथ ही, जीवन में किस तरह के कर्म करने चाहिए, ताकि मृत्यु के बाद सद्गति प्राप्त हो सेके. कई धर्म पुराणों में इस बात का जिक्र किया गया है कि व्यक्ति को कैसे कर्म करने चाहिए ताकि वह नर्क में जाने से बच सके. लेकिन गरुड़ पुराण में इस बारे में विस्तार में बताया गया है. 


मृत्‍यु (Death) और उसके बाद आत्‍मा (Soul) के सफर को लेकर गरुड़ पुराण में कई बातें बताईं गईं हैं. गरुड़ पुराण में ये भी बताया गया है कि मरने के बाद आत्‍मा को कैसी सजा भुगतनी पड़ती है. कहते हैं कि व्यक्ति के कर्मों के आधार पर ही उसे स्वर्ग और नर्क मिलता है. इतना ही नहीं, कर्मों के आधार पर ही नर्क में मिलने वाली सजा निर्धारित होती है. आइए जानते हैं नर्क में व्यक्ति को क्या सजा मिलती है.  


कुल 84 लाख नर्क हैं  


भगवान विष्‍णु (Lord Vishnu) द्वारा अपने वाहन गरूड़ से की गई बातचीत को ही गरुड़ पुराण का नाम दिया गया है. पुराण के  मुताबिक मृत्‍यु के बाद सिर्फ पापी लोगों की आत्‍मा को ही नर्क में भेजा जाता है. वैसे तो गरुड़ पुराण में बताया गया है कि इसके लिए 84 लाख नर्क हैं, लेकिन इनमें से 21 नर्क प्रमुख हैं. कहते हैं कि नर्कों में आत्‍माओं को कड़ी सजा दी जाती है. इतना ही नहीं, इन नर्कों में उन्‍हीं लोगों की आत्‍माएं भेजी जाती हैं, जो धर्म के विरुद्ध आचरण करते हैं. 


इन लोगों को मिलती है नर्क में कड़ी सजा 


गरुड़ पुराण के मुताबिक पाप करने वाले लोग जो धर्म के विरुद्ध आचरण करते हैं उनकी आत्‍माएं लंबे समय तक नर्क में रहती हैं. कहते हैं कि कर्मों के आधार पर उनकी सजा पूरी नहीं होने तक ही उन्हें नर्क में रखा जाता है. और यमदूत उन्‍हें कष्‍ट देते रहते हैं. गरुड़ पुराण के मुताबिक मरने के बाद यमदूत आत्‍मा को चित्रगुप्‍त के पास ले जाते हैं, जहां उनके कर्मों के आधार पर उन्हें स्वर्ग या नर्क दिया जाता है. इसके बाद नर्क के पास एक विशालकाय शाल्मली के वृक्ष जो कि आग की तरह दहकता रहता है से बांधा जाता है. इसी पेड़ से बांधकर यमदूत आत्‍मा को दंड देते हैं.


Garuda Purana: मृत्यु के बाद मोक्ष प्राप्ति के ये हैं उपाय, ये काम करने से दूर हो जाते हैं सभी पाप  


Garuda Purana: मौत का रहस्य ही नहीं, जीवन का सच भी बताता है गरुड़ पुराण, पढ़िए जरूरी सीखें