Garuda Purana: कहा जाता है कि कुसंग का ज्वर बड़ा भयानक होता है. इसी बात को पुराणों में कहा गया है कि व्यक्ति को किस तरह के लोगों की संगत से दूर रहना चाहिए. ऐसे लोगों की संगत करने से व्यक्ति बर्बाद हो सकता है. इस लिए इन लोगों से तुरंत दूरी बना लेना चाहिए. आइये जानें ये कौन से लोग हैं, जिनसे दूरी बनाई रखनी चाहिए?  


किस्मत के भरोसे रहने वाले लोग: गरुड़ पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति केवल किस्मत के भरोसे रहते हैं और वे मेहनत करने से कतराते हैं. ऐसे लोगों से हमेशा दूरी बनाए रखनी चाहिए. ये लोग न तो स्वयं सफल होते हैं और ना ही उनके साथ रहने वाले को सफल होने देते हैं.



छोटी सोच वाले लोग: गरुड़ पुराण के अनुसार, जिन व्यक्तियों की सोच छोटी होती है या फिर नकारात्मक होती है. वे हमेशा असफल होते हैं. ऐसे लोगों से हर व्यक्ति को हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए. क्योंकि नकारात्मक या छोटी सोच वाले व्यक्तियों का प्रभाव आपकी सोच पर भी पड़ता है. जोकि आपकी सफलता में बाधा डालती है.


दिखावा करने वाले लोग: जो लोग अपने धन और वस्तुओं का दिखावा करते हैं और उसमें  अहंकार की भावना भारी होती है. आपको चाहिए कि ऐसे लोगों से सदैव दूरी बनाएं रखें. ये लोग अपने अहंकार के कारण दूसरों को अपमानित कर देते हैं.


समय बर्बाद करने वाले लोग: ऐसे लोग जो फालतू के कामों में अपना समय बर्बाद करते हैं. उनसे लोगों को दूरी बनाकर रखनी चाहिए. ये लोग अपने समय के साथ दूसरे लोगों का समय भी बर्बाद करते हैं. समय को बर्बाद करने वाले लोग हमेशा असफल ही रहते हैं.