Garuda Purana: इन 5 आदतों से राजा से रंक बन जाता है व्यक्ति, आज ही छोड़ें वरना हो जाएंगे कंगाल
Garuda Purana: व्यक्ति अपनी आदतों से ही सफल और असफल बनता है. गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है, जिनका त्याग करने में ही आपकी भलाई है. इन बुरी आदतें आपको कंगाल बना सकती है.
![Garuda Purana: इन 5 आदतों से राजा से रंक बन जाता है व्यक्ति, आज ही छोड़ें वरना हो जाएंगे कंगाल Garuda Purana these five habit can make you poor leave it today for successful life Garuda Purana: इन 5 आदतों से राजा से रंक बन जाता है व्यक्ति, आज ही छोड़ें वरना हो जाएंगे कंगाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/f5973a82db25df1cee95d30d0cbbaedc1669886055121466_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Garuda Purana Niti Grantha: गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक है. इसमें जन्म और मृत्यु के साथ ही सफल व सरल जीवन से जुड़ी गूढ़ बातों के बारे में बताया गया है.
गरुड़ पुराण में वर्णित बातों का अनुसरण करने पर व्यक्ति अपने जीवन में सुखों का भोग करता है. गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया गया है, जिससे व्यक्ति कंगाल हो जाता है. इसलिए समय रहते ही व्यक्ति को इन दुर्गुणों का त्याग कर देना चाहिए. क्योंकि इन आदतों से व्यक्ति राजा से रंक बन जाता है. जानते हैं वो कौन सी आदतें हैं जिनसे व्यक्ति को दूरी बनाने में ही भलाई है.
इन आदतों का आज ही करें त्याग, वरना हो जाएंगे कंगाल
- घमंड- व्यक्ति को कभी भी धन, स्वास्थ्य, पुत्र, बुद्धि आदि किसी भी चीज का घमंड नहीं होना चाहिए. घमंड या अहंकर व्यक्ति के बुद्धि को भ्रष्ट कर देती है और ऐसा व्यक्ति समाज से भी दूर होता चला जाता है.
- लालच- लालच ऐसी बुरी बला है, जिससे तुरंत दूरी बना लें. लोभ-लालच सुखी जीवन को नष्ट कर देती है. लालची व्यक्ति सफलता को प्राप्त करने के लिए मेहनत के बजाय गलत मार्ग को अपनाता है और ऐसी परिस्थिति में वह कभी भी जीवन के सुखों का भोग नहीं कर पाता है.
- असहायों का शोषण- गरीब, असहाय और मजदूरों का शोषण करने वाले और उनका हक छीनने वाले बहुत जल्दी कंगाल हो जाते हैं. ऐसे लोगों के पास मां लक्ष्मी ज्यादा देर तक नहीं ठहरती है. इसलिए अपने जीवन में इस बुरे कार्य से बचें.
- गंदे वस्त्र पहनना- कुछ लोगों की आदत होती है कि वह कपड़ों को रोजाना साफ नहीं करते और गंदे वस्त्र पहन लेते हैं. लेकिन गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसे लोग जो गंदे कपड़े पहनते हैं, स्नान नहीं करते और गंदे नाखून रखते हैं उन्हें भी दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. क्योंकि ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: सबसे बड़ा सवाल, आखिर कब पढ़ना चाहिए गरुड़ पुराण? जानिए
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)