Gauri Vrat: कुंवारी कन्याओं द्वारा रखा जाने वाला गौरी व्रत कब? पूरी होती है सारी मनोकामना, जानें तिथि और पूजा मुहूर्त
Gauri Vrat 2022 date: गौरी व्रत आषाढ़ माह की शुक्ल एकादशी से शुरू होकर गुरु पूर्णिमा तक होता है. यह व्रत कुवांरी कन्या द्वारा रखा जाता है.
![Gauri Vrat: कुंवारी कन्याओं द्वारा रखा जाने वाला गौरी व्रत कब? पूरी होती है सारी मनोकामना, जानें तिथि और पूजा मुहूर्त Gauri Vrat 2022 date know tithi puja muhurt pujan vidhi and significance of mahagauri vrat Gauri Vrat: कुंवारी कन्याओं द्वारा रखा जाने वाला गौरी व्रत कब? पूरी होती है सारी मनोकामना, जानें तिथि और पूजा मुहूर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/12/331ddbc46b8f680516a959590f733f82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gauri Vrat 2022 date, Puja Muhurt: हिंदू धर्म में गौरी व्रत कुवांरी कन्याओं के लिए एक महत्वपूर्ण व्रत है. इस व्रत में कन्याएं भगवान महादेव शिव एवं माता गौरी की पूजा करती हैं और भगवान से अच्छे एवं सुयोग्य वर देने की प्रार्थना करती हैं. यह व्रत हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से शुरू किया जाता है और पूर्णिमा को संपन्न होता है. पंचांग के अनुसार इस बार गौरी व्रत 09 जुलाई 2022, दिन शनिवार को प्रारंभ होगी और 13 जुलाई 2022, दिन बुधवार को समाप्त होगी. हिंदू धर्म में आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी व्रत भी रखा जाता है. इसके अलावा आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा भी होती है.
गौरी व्रत 2022 तिथि
- आषाढ़ माह शुक्ल एकादशी तिथि प्रारंभ: 09 जुलाई 2022, शनिवार 04:39 pm
- आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त: 10 जुलाई 2022, रविवार 02:13 pm
- आषाढ़ माह गुरु पूर्णिमा: 13 जुलाई 2022, बुधवार
गौरी व्रत 2022 पूजा विधि
गौरी व्रत के दिन कन्याएं प्रातः काल उठकर स्नानादि कार्यों से निवृति होकर महादेव शिव और माता गौरी के समक्ष व्रत और पूजन का संकल्प लें. उसके बाद ही पूजन शुरू करें. अब पूजा चौकी पर आसन बिछा कर भगवान महादेव शिव और माता गौरी की प्रतिमा स्थापित करें. अब उन्हें धूप-दीप जलाकर आरती करते हुए फल, फूल, अक्षत आदि अर्पित करें. अंत में भगवान शिव और माता गौरी की आरती करें. बाद में उनके संमुख अपनी मनोकामना रखें. इसी तरह पाँचों दिन सुबह शाम को पूजन करें. यह व्रत 5 दिनों का होता है. यह व्रत फलाहारी रखा जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)