Gemology: रत्नशास्त्र में जीवन की समस्याओं को दूर करने के कई तरीकों से बारे में बताया गया है. रत्नों को धारण करने से जिंदगी में आ रही समस्याओं को दूर किया जा सकता है. जीवन की कई तरह की समस्याओं से निपटने के लिए रत्नशास्त्र में कई तरह के रत्न शामिल हैं. अगर इन्हें नियमों के साथ दारण किया जाए, तो समस्याओं को दूर किया जा सकता है. करियर की बात हो या फिर शादी की या फिर रिश्तों को लेकर कोई समस्या हो. रत्नशास्त्र में सभी समस्याओं का हल है. 


रत्नशास्त्र में कई ऐसा रत्न है, जो आर्थिक तंगी को दूर करने में भी सहायक है. इसे धारण करते ही जिंदगी में खुशहाली आ जाती है. लेकिन रत्न धारण करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि कुंडली किसी अच्छे ज्योतिष को दिखाने के बाद ही किसी रत्न को धारण करना चाहिए. 


इसे पहनने से नहीं होगी पैसों की कमी
 
नीलम रत्‍न (Sapphire Gemstone): नीलम रत्न हमेशा ज्योतिष की सलाह से ही धारण करना चाहिए. कहते हैं कि नीलम रत्न धारण करते ही फर्क दिखाई देता है. नीलम प्रभावी रत्नों में से है. जिन जातकों की कुंडली में नीलम शुभ माना गया है, उन्हें इसे धारण करते ही फर्क दिखाई देगा. इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि नीलम पहनने से पहले मणिक्य, मूंगा और पुखराज रत्न न पहनें. र्तन शास्त्र के अनुसार इन रत्नों का कॉम्बिनेशन नुकसानदेह होता है. 


पन्‍ना रत्‍न (Emerald Gemstone): जिंदगी में आ रही संकटों को दूर करने और समस्याओं से बचने के लिए पन्ना रत्न भी बहुत लाभकारी है. इतना ही नहीं, करियर में तरक्‍की और जीवन में धन-लाभ के लिए भी पन्ना रत्न पहनने की सलाह दी जाती है. कहते हैं कि पन्ना पहनने से व्‍यक्ति का आत्‍मविश्‍वास और बुद्धिमत्‍ता में विकास होता है. पन्ना के साथ मोती, मूंगा और पुखराज न पहनें.


टाइगर रत्‍न (Tiger Gemstone): नीलम की तरह टाइगर रत्न भी बहुत जल्दी असर दिखाता है. टाइगर रत्‍न धारण करने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है. धारण करते ही धन लाभ होने लगता है. साथ ही, जिंदगी की कई समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं, इसे पहनने से करियर में भी तरक्‍की मिलती है. 


जेड स्टोन (Jade Stone): जेड स्‍टोन रत्न धारण करने से धन लाभ होने के साथ-साथ एकाग्रता भी बढ़ाती है. मान्यता है कि रत्न शास्त्र के अनुसार जॉब और बिजनेस में तरक्‍की के लिए हरे रंग का जेड स्‍टोन लाभदायक है. कहते हैं कि इस रत्न को धारण करने से पदोन्‍नति-सम्‍मान और पैसा सब कुछ मिलता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


New Year 2022 : साल 2022 का आगाज करने जा रहे हैं तो इन बातों पर एक बार जरूर गौर कर लें, सफलता चूमेगी कदम


Margashirsha Purnima 2021: मार्गशीर्ष पूर्णिमा कब है? जानें तिथि, चंद्रोदय समय और महत्व