Mithun Rashifal 2024: साल 2024 में आपकी सेहत के लिए पूरी तरह से जागरूक रहना बहुत ज़रूरी है. वहीं ट्रेवल में लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. बिज़नेस में फ़ायदे के हर अवसर का पूरी तरह से फ़ायदा उठा पाना आपकी एक्सपेर्टीसे को प्रूव करेगा. वेल्थ बनी रहेगी. मीडिया, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, मेडिकल मैनेजमेंट वगैरह स्ट्रीम्स से जुड़े बिज़नेस पर्सन्स को खास लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है.


प्रोफेशन और जॉब वगैरह में आपकी मैनेजरियल वर्किंग स्किल्स और डिस्कॉपलीनेड एफ्फोर्ट्स आपको औरों से आगे ले जाने में, प्रेस्टीज बढ़ाने में, तरक्की दिलाने में पूर्ण रूप से सहायक रहेंगे. फॅमिली, लव, रिलेशनशिप में तमाम पुरानी प्रोब्लेम्स धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी. स्टूडेंट्स इस साल सफल जीवन की मजबूत नींव रख सकेंगे. 


आपकी राशि मिथुन होने के कारण आप मधुर बातें करने वाले, सरल, सौम्य, सात्विक विचारधारा, मिलनसार, हंसमुख, विनोदप्रिय, मधुरभाषी, व्यंग्यात्मक भाषा का अधिकाधिक प्रयोग करने वाले, अल्पक्रोधी, पराक्रमी, क्षमाशील, दयालु, कृपालु एवं प्ररेणादायक व्यक्तित्व के धनी होते है. प्रबन्धकीय कार्यों में आप इतने निपूर्ण होते है की दूसरे लोग आपसे ईर्ष्या रखने लगते है.


आपकी जन्म राशि द्वि-स्वभाव की होने के कारण आप प्रत्येक वस्तु अथवा प्रत्येक बात के दोनों पहलुओं पर भली प्रकार विचार कर ही कदम उठाते है. आपको शांत एवं गंभीर भी कहा जा सकता है. आपकी व्यावसायिक एवं व्यापारिक समझ भी गहरी होती है. आप द्वारा बनाई गई कार्ययोजना अधिकतर सफल ही होती है. 


अन्यान्य लोग आपसे ईष्या रखते हैं. आपमें अनेकानेक गुणों एवं विशेषताओं का समावेश होने के कारण आपको एकाएक प्रभावित करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. आपको चाहे कोई कितनी भी एडवाइज क्यों ना दे परन्तु आप वहीं करेंगे जो आपके मन में है.


बिजनेस और करियर




  • 30 अप्रैल तक गुरू का सप्तम भाव से नवम-पंचम सम्बध रहेगा जिससे साल 2024 की शुरुआत में अपने बिज़नेस में अपने गॉड, गाइड, गुरु, मेंटर की सलाह आपको ज़रूर लेनी चाहिए, इससे आप बहुत फ़ायदे में रहेंगे.




  • 14 जून से 29 जून तक बुध आपकी राशि में स्वगृही होकर भद्र योग बनाऐगे जिससे साल 2024 की दूसरी तिमाही में अधिक फ़ायदे की लालसा में अच्छे बिज़नेस और वेल्थ के लिए रिस्क लेना चाहेंगे, पर किसी की सही सलाह आपको फिर से पेशेंस की राह पर ला सकती है.




  • 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र मीन राशि में उच्च के होकर मालव्य योग घटित किये होने से मीडिया, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, टेलीकम्यूनिकेशन स्ट्रीम्स से जुड़े बिज़नेस पर्सन्स को खास लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है.




  • 09 अक्टूबर से गुरू वक्री होगे जिससे साल की आखिरी तिमाही में जरा बचकर चलिएगा और हो सके तो आपको अपनी तरफ से लेन-देन में पूरी सतर्कता रखिएगा.




  • नई बिज़नस स्ट्रेटेजी अप्लाई करनी हो या कोई नई शुरुआत करनी हो तो मार्च, मई, अगस्त, अक्टूबर बढ़िया प्रूव हो सकती है. 23 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक बुध चतुर्थ भाव में स्वगृही व उच्च के होकर भद्र योग घटित किये होने से 2024 आपके लिए बढ़िया सिद्ध हो सकता है.




  • बशर्ते इस वर्ष आप खुद के ओवर कॉन्फिडेंस से बचकर अपने बिज़नेस पर अच्छे से कंसन्ट्रेट करते हुए चलें, अति आत्मविश्वास काम को बिगाड़ देता है.  


     




जॉब और प्रोफेशन  



  • 14 जनवरी से 13 फरवरी तक सूर्य का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, 05 फरवरी से 15 मार्च तक मंगल का षष्ठ भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे इस नए साल 2024 के स्टार्ट से मिड तक आपका कॉन्फिडेंस आपको हाइली बूस्ट रखेगा, जिससे आपके काम की क्वालिटी और आपकी परफॉरमेंस बढ़िया रहेगी और इस पहली छमाही और आपके हार्ड वर्क का बेस्ट रिजल्ट साल के सेकंड हाफ में  सुखद और सॉलिड रिजल्ट्स बनाए रखने में मददगार सिद्ध होगा.

  • 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र मीन राशि में उच्च के होकर मालव्य योग घटित किये होने से जॉब और प्रोफेशन के लिहाज़ से साल 2024 आपके लिए सटिस्फैक्शन और प्रॉफिट लेकर आ सकता है.

  • आपके जॉब में आपकी मैनेजरियल वर्किंग स्किल और डिस्कॉपलीनेड एफ्फोर्ट्स आपको औरों से आगे ले जाने में, प्रेस्टीज बढ़ाने में, तरक्की दिलाने में पूर्ण रूप से सहायक रहेंगे.

  • 1 मई से गुरू वृषभ राशि में रहेगे जिससे ये साल आपको नौकरी सम्बंधित लगभग सारी खुशियां देने वाला हो सकता है, बस आप काम के प्रति अपनी लगन कम मत होने दीजिएगा.

  • काम-धंधे में आपको मार्किट पर पैनी नज़र रखनी होगी. कोई नई नौकरी ज्वाइन करनी हो तो फरवरी को प्रायोरिटी देना शुभ रह सकता है. 


फैमिली, लव और रिलेशनस  



  • गुरू का सप्तम भाव से नवम-पंचम सम्बध रहेगा जिससे आपकी फॅमिली लाइफ में इस साल ज़िन्दगी में एक नई सी ताज़गी महसूस करेंगे. परिवार के सभी सदस्यों को, सब तरह की खुशियां आप हर कीमत पर देने के लिए जुटे रहेंगे.

  • 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र मीन राशि में उच्च के होकर मालव्य योग घटित किये होने से आपका और आपके परिवार का वर्चस्व और मान-सम्मान बढ़ेगा. कुटुंबजनों के साथ ही बहनों और बुआ तक के ससुराल वालों से भी आपकी व्यवहार कुशलता एवं सकारात्मक निकटता रहेगी.

  • 1 जून से 12 जुलाई तक मंगल का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे अपने माता-पिता की सेवा सुश्रुषा में भी आप कभी नहीं रखेंगे. कुल मिलाकर ये साल आपको एक आदर्श रूप में स्थापित कर सकता है.  

  • 18 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक शुक्र तुला राशि में रहेगे जिससे प्रेम संबंधों के लिए साल 2024 का पहला भाग बहुत बढ़िया रह सकता है, आपकी मातुरित्य और पॉजिटिव सोच आपको प्यार में जीत हासिल करवा सकती है. प्यार और वफ़ा से आप अपने लव पार्टनर के दिल की गहराई में बस जाएंगे.

  • दोस्ती में तमाम पुरानी प्रोब्लेम्स धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी. अपने बच्चों की खुशी के लिए आप इस साल के अंत में किसी लम्बी जर्नी का प्रोग्राम बना सकते हैं.    


छात्रों के लिए 



  • साल की शुरूआत से 30 अप्रैल तक गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस साल आपकी पाजिटिविटी बहुत हाई लेवल पर रहेगी जिससे आपका हरेक तरह की प्रतियोगिता के लिए मोरल बूस्ट रहेगा और आपके सफल जीवन की इस मजबूत नींव पर शानदार इमारत बनना आरंभ हो सकेगी.

  • शनि का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे सेशन स्टार्ट से सेशन अंत तक इंजीनियरिंग, आर्ट्स, कॉमर्स और एजुकेशन से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए मेहनत के बूते पर ये साल बेहतरीन साबित हो सकता है, ये पूर्व तैयारी आधी विजय ही होगी, बाकी शानदार नतीजे खुद बोलेंगे.  

  • 01 जून से 12 जुलाई तक मंगल की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्पोर्ट्स में रूचि और करियर बनाने की इच्छा वाले जातक अपने कोच के सुझाए रास्ते पर पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे तो जीत में रहेंगे.

  • 18 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक शुक्र तुला राशि में रहेगे जिससे किसी नए कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर कॉम्पिटिटिव एक्साम्स के लिए कोचिंग स्टार्ट करनी हों तो आप अपना फॉर्म मई, जुलाई, सितम्बर, नवम्बर को फिल करके सबमिट करें और स्टडी भी शुरू करें , बहुत शुभ रहेगा. सेल्फ स्टडी स्टार्ट लेने के लिए भी ये तारीखें शुभ सिद्ध हो सकती हैं. 


हेल्थ और ट्रेवल 



  • गुरू का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे हेल्थ रिलेटेड छोटी-मोटी प्रोब्लेम्स को छोड़कर बाकी सेहत ठीक ही बनी रहेगी.

  • 01 जून से 12 जुलाई तक मंगल का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष व 30 जून से शनि वक्री रहेगे जिससे बिज़नेस, एग्जाम,  धार्मिक यात्रा, फ्रेंड्स के साथ ट्रेवल करना पड़े तो हर पल पूरी सावधानी बरतना ही बेहतर रहेगा.

  • 09 अक्टूबर से गुरू वक्री रहेगे जिससे इस साल हेल्थ के प्रति ज़रा भी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों की स्थिति बनाने वाला साल हो सकता है, जिसमें फेफड़ों या छाती से संबंधित रोगों के आपकी ओर बढ़ने के संकेत हैं.

  •  किसी जरूरी यात्रा को शुरू करना हो तो फरवरी, मई महीनों में या अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर में करना शुभ फलदायक हो सकता है.


सावधान रहें- 15 जनवरी से 13 फरवरी तक सूर्य शत्रु राशि मकर व 13 फरवरी से 14 मार्च तक सूर्य शत्रु राशि कुंभ में रहेंगे, 30 जून से 15 नवम्बर तक शनि वक्री रहेंगे. 05 अगस्त से 28 अगस्त तक बुध वक्री रहेगे, 09 अक्टूबर से साल के अंत तक गुरू वक्री रहेंगे. 


जीवन बदलने वाला क्षण- 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र मीन राशि उच्च के होकर मालव्य योग बनाएगें, 1 मई से गुरू वृषभ राशि में रहेंगे. 14 जून से 29 जून तक बुध आपकी राशि में स्वगृही होकर भद्रयोग,  23 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक बुध चतुर्थ भाव में स्वगृही व उच्च के होकर भद्र योग बनाएगें.


मिथुन राशि के लिए रत्न, व्रत एवं उपासना
रत्न - पन्ना (कम से कम पांच रती), ओनेक्स (कम से कम छः रती) 
व्रत - बुधवार का व्रत.
उपासना - गणेष उपासना, गणपति अर्थवषीर्ष का पाठ करना/करवाना, गणेष मंत्र ऊँ गं गणपतये नमः का जाप, गणेष प्रतिमा पर लाल पुष्प, इत्र, दूर्वा तथा मोदक का भोग लगाना श्रेयस्कर रहता है. 
उपाय :- गणेश मंत्र ’’ऊँ गं गणपतये नमः’’ अथवा ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र के 27 हजार जाप करें अथवा करवाएं. बुध यंत्र की पूजा उपासना, बुधवार का व्रत, गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना/करवाना. हरे मूंग, हरे वस्त्र, पन्ना, कांसी के बर्तन, केसर-कस्तुरी पंच रत्न, धार्मिक पुस्तकों के दान करना लाभदायी रहेगा.