Gemini Education horoscope 2025: मिथुन राशि वाले के किस्मत का दरवाजा खुल सकता है, पढ़ें वार्षिक शिक्षा राशिफल
Gemini Education horoscope 2025: शिक्षा के क्षेत्र में आने वाला साल 2025 मिथुन राशि वालों के लिए कैसे रहेगा, एजुकेशन में सफलता का ग्राफ बढ़ेगा या नहीं, जानें (Mithun Yearly education rashifal)
Gemini Education horoscope 2025: शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी. साल की शुरुआत से लेकर मई मध्य तक उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति ग्रह आपके द्वादश भाव में रहेंगे, जो विदेश अथवा जन्म स्थान से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी मदद कर सकते हैं.
हालांकि अन्य विद्यार्थियों को तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी. वहीं मई मध्य के बाद बृहस्पति आपके प्रथम भाव पर आ जाएंगे. बड़े बुजुर्ग और शिक्षकों का आदर करने वाले विद्यार्थियों को बृहस्पति अच्छे परिणाम देता है.
ऐसी स्थिति में यदि आप पूरे मनोयोग से अपनी विषय वस्तु पर ध्यान देंगे तो बृहस्पति आपकी बुद्धि को, आपके सीखने की क्षमता को और मजबूत करके आपको अच्छे परिणाम देना चाहेगा अर्थात कुछ सावधानियों को अपनाने की स्थिति में इस वर्ष आप शिक्षा के मामले में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे.
आपको आगे बढ़ने के सुनहरे अवसर मिलेंगे. पढ़ाई में की जा रही मेहनत रंग लाएगी और आपको सफलता का मीठा स्वाद चखने को जरूर मिलेगा. इस साल आपकी किस्मत का बंद दरवाजा हमेशा के लिए खुल सकता है. छात्रों के लिए यह वर्ष कमाल का रहने वाला है. आपको अपने मनचाहे कॉलेज में एडमिशन मिलने की संभावना है.
मेडिकल फ़ील्ड से जुड़े छात्रों को हर परीक्षा में सफलता मिलेगी. राहू के नवम भाव में गोचर से आपको विदेश भ्रमण करवा सकता है.आप हायर स्टडी के लिए विदेश जा सकते हैं. आपके धन में, इनकम में वृद्धि होगी. आपको अपने मित्रों से लाभ प्राप्त होगा. किसी मित्र की सहायता से आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हो. आपका शुभ कार्यों में खर्चा होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.