Gemini Monthly Horoscope : मिथुन राशि वालों को वाणी पर रखना होगा नियंत्रण, मेडिकल के व्यापार में मिलेगा मुनाफा
Gemini Monthly Horoscope : मिथुन राशि वालों के लिए यह माह जनवरी 2022 कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मिथुन राशि का मासिक राशिफल.
Monthly Horoscope : इस माह सोचे गए कार्यों को पूरा करने के लिए करीबियों का सहारा लेना पड़ेगा, ध्यान रखें सभी का मनोबल बढ़ा कर ही मिशन में सफल हो पाएंगे. 13 तारीख के बाद ईगो का टकराव हो सकता है जिसकी वजह से मुंह से ऐसी चीजें निकल सकती हैं जिससे कि सामने वाले को कष्ट हो सकता है, इसलिए आपको अहंकार को दरकिनार करते हुए व्यवहार में सौम्यता रखनी होगी. माह के मध्य में आप किसी भी कार्य के लिए बल प्रयोग न करें अन्यथा कोई कानूनी समस्या उत्पन्न हो सकती है, तो वहीं दूसरी ओर आपको स्वभाव संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, ऐसे में यदि आपने ध्यान नहीं दिया तो किसी विवाद में भी फंस सकते हैं.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिशियल स्थितियों को लेकर जहां एक ओर कार्यों को लेकर भार महसूस होगा तो वहीं दूसरी ओर कार्यों को पूर्ण करने की लगन को देखकर उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे, जिसको देखते हुए प्रमोशन लेटर भी मिल सकता है और आय में भी बढ़ोतरी होने की पूर्ण संभावनाएं बनती नजर आ रही है. यदि आप पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहें हों या किसी अच्छे संस्थान में स्विच करने की सोच रहे हों तो अब प्रयास सफल होते नजर आएंगे. मेडिकल से संबंधित कारोबार करने वालों के लिए व्यापार को बढ़ाने का यह अच्छा अवसर है माह मध्य में रुका हुआ धन मिल सकता है. नया माल ऑर्डर देने के लिए माह का तीसरा सप्ताह अच्छा रहेगा.
स्वास्थ्य- यह माह का प्रथम सप्ताह स्वास्थ्य के हिसाब से मिला-जुला रहने वाला है. जिन लोगों को अल्सर की समस्या है उनको अपने खानपान में मिर्च-मसालों का कम से कम प्रयोग करना चाहिए अन्यथा यह दिक्कत आपको परेशान कर सकती है. वहीं दूसरी ओर जिनका वजन बढ़ रहा है उनको भी अपने खान-पान में संतुलन बनाए रखना चाहिए क्योंकि बढ़ता वजन कई रोगों को उत्पन्न करने वाला हो सकता है. जिन लोगों को जल्द ही किसी तरह का इंफेक्शन हो जाता है उनको माह के तीसरे सप्ताह में खास अलर्ट रहने की आवश्यकता है और महामारी को लेकर भी सचेत रहना होगा. पुराने रोगों में 21 तारीख के बाद आराम मिलता नजर आ रहा है.
परिवार एवं समाज- माह के आरंभ में परिवार के साथ मनोरंजन कर सकते है हो सके तो नव वर्ष का शुभारंभ किसी छोटी पार्टी के साथ करें लेकिन ध्यान रहें यह उत्साह महामारी को ध्यान में रखते हुए घर पर ही इसका आयोजन करना चाहिए. माह मध्य में किसी मांगलिक कार्य में शामिल हो सकते है साथ ही घर पर किसी तरह का पूजा-पाठ कराने की सोच रहे हो तो समय उपयुक्त है. 25 तारीख के बात नकारात्मक प्रवृत्ति के रिश्तेदार से सावधान रहें, वह आपके कार्यों में अड़ंगा लगा सकते हैं. जिससे आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होते -होते रह जाएगा. माह के शुरुआत में पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की संभावना है. ननिहाल पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है.
आर्थिक मामलों में वृष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक आर्थिक राशिफल