समुद्र में मिलने वाला हर पत्थर चमत्कारी नहीं होता. कुछ पत्थर ऐसे होते हैं, जो व्यक्ति के हाथ लग जाए तो व्यक्ति की किस्मत बदल देते हैं. पौराणिक ग्रंथों में आत्मरत्न नामक पत्थर के बारे में बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि ये पत्थर जिसे मिल जाता है, उसकी बंद किस्मत के ताले भी खुल जाते हैं. आइए जानते हैं इस रत्न के बारे में. 


जानें आत्मरत्न पत्थर के फायदे


रत्नशास्त्र के जानकारों का मानना है कि इन पत्थरों को अलग-अलग तरीके से काम में लिया जाता है. कुछ लोग आत्मरत्न पत्थक का इस्तेमाल माला बनाने में करते हैं. मान्यता है कि ये पत्थर चमत्कारिक रूप से लाभ देता है. देखने में इसका स्वरूप अंडाकार होता है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि इसे देखने पर लकीरें हितली-डुलती दिखाई देती हैं. रत्नशास्त्रों के अनुसार आत्मरत्न को सोने या चांदी की अंगूठी में जड़वाकर पहना जाता है. इससे दिव्य आत्मा हमेशा रक्षा करती है. 


दिखने में कैसा होता है आत्मरत्न


आत्मरत्न पत्थर काले भूरे रंग में चमकीला सा दिखाई पड़ता है. काफी हद तक ये शालीग्राम जैसा दिखाई देता है.इस पत्थर को पास रखने से हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है. साथ ही, जीवन में आ रही आर्थिक परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है. विदेशों में ही इस पत्थर के खूब चर्चे हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


शक्कर से जुड़े ये उपाय बदल देते हैं व्यक्ति की तकदीर, करते ही बढ़ जाती है धन की आमद


शादीशुदा जीवन को सुखमय बनाने के लिए आज कर लें ये उपाय, दूर होंगी वैवाहिक जीवन की समस्याएं