Gemology: इस रत्न को धारण करने से 2 दिन में ही बदल जाती है किस्मत, राहु-केतु के बुरे प्रभावों का करता है नाश
ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह के शुभ और अशुभ प्रभावों के लिए रत्न धारण करने की सलाह दी गई है. रत्न धारण करने से शुभ प्रभावों में बढ़ोतरी और अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह के शुभ और अशुभ प्रभावों के लिए रत्न धारण करने की सलाह दी गई है. रत्न शास्त्र में 9 ग्रहों और कई उपरत्नों के बारे में बताया गया है. रत्न धारण करने से शुभ प्रभावों में बढ़ोतरी और अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं. ग्रहों में राहु और केतु को छाया ग्रह कहा जाता है. किसी भी जातक की कुंडली पर इनका बुरा प्रभाव उसके जीवन में समस्याएं खड़ी कर देते हैं. लेकिन राहु-केतु के बुरे प्रभावों से बचने के लिए रत्न शास्त्र में हकीक उपरत्न के बारे में बताया गया है.
रत्न शास्त्र के अनुसार हकीक उपरत्न को धारण करते ही राहु-केतु चमत्तकारिक रूप से शुभ फल देने लगते हैं. लेकिन हकीक धारण करने से पहले ज्योतिष से एक बार सलाह अवश्य ले लें. बिना सलाह के धारण करने से ये नुकसान कर सकता है.
कई ग्रहों का है उपरत्न
इस उपरत्न का पूरा नाम सुलेमानी हकीक होता है और इसे अकीक के नाम से भी जाना जाता है. इंग्लिश में इस उपरत्न को अगेट के नाम से जानते हैं. यह कर् ग्रहों का उपरत्न भी हैं. इसे धारण करते ही दो दिन में ही ये अपना असर दिखाना शुरू कर देता है. जीवन की हर समस्या को दूर करने की ताकत इस रत्न में होती है.
हकीक उपरत्न धारण करने के फायदे
- बता दें कि सुलेमानी हकीक काले, दूधिया सफेद, ग्रे, नीले, हरे, गुलाबी, भूरे आदि रंगों का मिलता है.
- अगर आप व्यापार में वृद्धि करना चाहते हैं कि शुक्रवार के दिन 2 हकीक रत्न को अपने ऑफिस में रख दें. इसके बाद बुधवार के दिन इन्हें ऑफिस की तिजोरी में रख दें. ये उपरत्न दो दिन में ही अपना असर दिखाने लगेगा.
- वहीं, अगर आप आर्थिक स्थिति में सुधार चाहते हैं, तो घर के पूजा घर में 2 हकीक रख दें. ऐसा करने से धन आने के नए रास्ते खुलेंगे.
- घर में अगर कलह-क्लेश से परेशान हैं, तो शनिवार के दिन एक हकीक पूरी परिवार के ऊपर से उतार कर दक्षिण दिशा में फेंक दें. ऐसा करने से घर में खुशहाली फिर से आ जाएगी.
- जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए हकीक से बनी माला पहनें.
- वहीं, रत्न शास्त्र के अनुसार तनाव के शिकार लोग भी हकीक धारण कर राहत पा सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
वरुथिनी एकादशी व्रत के पूर्ण फल प्राप्ति के लिए रखें इन बातों का ध्यान, इन 9 नियमों का पालन है जरूरी
Kesar Remedies: केसर का इन उपायों को करने से खुल जाती है किस्मत, कोई एक उपाय भी करना है बहुत कारगार