White Sapphire Benefits: ज्योतिष शास्त्र व्यक्ति की कुंडली के आधार पर ग्रह-नक्षत्रों की दशा का उल्लेख करते हैं. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रह और नक्षत्र की दशा खराब होती है तो उसे जीवनभर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इन ग्रहों की दशा के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए रत्न शास्त्र (Gemology) में कई तरह की रत्नों का जिक्र किया गया है. 


रत्न शास्त्र के अनुसार कुछ रत्न बहुत ही प्रभावशाली होते हैं. उन्हीं में से एक रत्न है सफेद पुखराज (White Sapphire). व्यक्ति कुंडली के आधार पर ही रत्न धारण करने चाहिए. सफेद पुखराज (White Topaz) शारीरिक कष्टों को दूर करने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनाता है. आइए जानते हैं सफेद पुखराज किन राशि के जातकों के लिए लाभकारी माना जाता है और किन राशि के जातकों को इससे दूर रहना चाहिए. 


अंक ज्योतिष अनुसार इन तारीखों में जन्मे लोग करियर में ऊंचा मुकाम करते हैं हासिल


सफेद पुखराज के फायदे (White Sapphire Benefits)


रत्न शास्त्र के अनुसार सफेद पुखराज शुक्र का रत्न है. इसे पहनने से जीवन में सुख-समृद्धि और ज्ञान में विकास होता है. वहीं, संतान प्राप्ति के लिए भी इस रत्न को लाभकारी माना गया है. लेकिन ये रत्न कभी भी बिना ज्योतिष की सलाह के धारण नहीं करना चाहिए. 


इस राशि के जातक पहन सकते हैं सफेद पुखराज


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु और मीन राशियों के जातकों को सफेद पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है. इसे धारण करने से  इन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. वहीं, करियर से जुड़ी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है. और शारीरिक समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है. 


इन 4 राशि वालों पर मां लक्ष्मी की हो सकती है कृपा, शनि के गोचर से मिलेगा लाभ


इस राशि के जातक न पहनें सफेद पुखराज


रत्न शास्त्र का मानना है कि सिंह, मकर और कुंभ राशि के जातकों को सफेद पुखराज धारण नहीं करना चाहिए. ज्योतिषियों का कहना है कि अगर इन राशि के जातक ये पुखराज धारण करते हैं तो इससे फायदा मिलने की बजाय नुकसान होने लग जाता है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.