Neelam Ratan Benefits: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में जब ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो कई तरह की परेशानियों में घिर जाता है. उसे बीमारी, धन हानि, मानसिक अशांति, असफलता और पारिवारिक कलह जैसी समस्याएं घेर लेती हैं. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र उन लोगों को कुछ रत्न धारण करने की सलाह देता है. इन्हीं रत्नों में से एक है नीलम रत्न. कहते हैं कि नीलम रत्न (Blue Sapphire Benefits) अगर किसी को सूट करता है तो उसे रंक से राजा बना देता है. यह रत्न शनि देव को समर्पित है. इसे हर कोई धारण नहीं कर सकता. लेकिन अगर नीलम किसी को सूट नहीं करता तो ये राजा से रंक बनाने में भी देर नहीं लगाता. ज्योतिष के अनुसार नीलम रत्न (Blue Sapphire) धारण करने से पहले कुंडली दिखाकर ज्योतिष की सलाह लेना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं नीलम रत्न पहनने के फायदे और किस राशि के लिए अच्छा होता है नीलम.
नीलम रत्न के फायदे Benefits Of Blue Sapphire
रत्नशास्त्र के अनुसार अगर किसी को नीलम सूट करता है तो उसके फायदे एकदम दिखने लगते हैं. नीलम पहनने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. धन लाभ होने लगता है. साथ ही, नौकरी और व्यापार में तरक्की होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है.
नीलम रत्न के नुकासन (Blue Sapphire Loss)
रत्न शास्त्र का कहना है कि नीलम हर किसी को शुभ फल नहीं देता. जिन लोगों को ये शुभ फल नहीं देता उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाना करना पड़ता है. धन हानि होने लगती हैं. या फिर किसी बड़ी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.
यूं पहचाने नीलम शुभ है या नहीं (Know Is Neelam Auspicious Or Not)
रत्न शास्त्र का कहना है कि नीलम को धारण करने से पहले उसको तकीया के नीचे रखकर सोएं. अगर आपको रात में कोई बुरा स्वप्न आता है तो समझ लें कि ये आपके लिए शुभ फल दायी नहीं हैं. वहीं, अगर आपको अच्छी गहरी नींद आती है तो ये शुभ फल दायी है. इसके साथ ही, अगर इसे धारण करने के बाद कुछ अशुभ घटना होती है, तो इसे तुरंत उतार दें.
इन राशि के लोगों के लिए फायदेमंद (These People Can Wear Neelam Ratan)
वृषभ राशि के जातक बिना किसी संदेह नीलम रत्न धारण कर सकते हैं. लेकिन फिर भी एक बार पहनने से पहले अपने ज्योतिष से कुंडली दिखाना जरूरी होता है. वहीं, कन्या राशि के जातकों को नीलम धारण करने से न फायदा होगा और न ही नुकसान. वहीं, तुला राशि के जातकों के लिए भी नीलम शुभ फलदायी है. मकर राशि के लोगों के लिए नीलम रत्न से ज्यादा शुभ और कोई रत्न नहीं हो सकता. कुंभ राशि के लिए भी नीलम उत्तम रत्न में से एक है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.