रत्न शास्त्र में बहुत से रत्नों के बारे में उल्लेख मिलता है. इन रत्नों का असर हमारे जीवन पर पड़ता है. कुंडली में कमजोर ग्रहों या फिर किसी भी ग्रह की स्थिति का असर हमारे व्यक्तिगत जीवन पर भी पड़ता है. इन प्रभावों को कम करने और शुभ प्रभावों को बढ़ाने के लिए रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. सही समय पर सही रत्न का चुनाव आपकी ढे़रों परेशानियों को कम कर सकता है.
आज हम ऐसे 4 रत्नों के बारे में जानेंगे, जो आपको धारण करते ही आपको मालामाल बना सकते हैं. हालांकि, रत्न शास्त्र में कहा गया है कि कोई भी रत्न बिना ज्योतिष की सलाह और कुंडली दिखाए नहीं धारण करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को नकारात्मक प्रभाव भी झेलने पड़ सकते हैं. आइए जानें उन रत्नों के बारे में जो व्यक्ति को पल में अमीर बना देते हैं.
पन्ना रत्न- संकटों से बचने के लिए पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती गै. साथ ही करियर में तरक्की और धन लाभ के लिए भी उपयोगी माना गया है. पन्ना पहनने से जहां एक ओर व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है, वहीं बुद्धिमत्ता में भी बढ़ोतरी होती है. पन्ना धारण करने से व्यक्ति की पर्सनालिटी आकर्षक हो जाती है. खासतौर पर बिजनेसमैन के लिए ये रत्न बहुत ही शुभ फलदायी है. पन्ना के साथ मोती, मूंगा और पुखराज भूलकर भी धारण न करें.
नीलम रत्न: प्रभावी रत्मों में से एक नीलम भी व्यक्ति को कुंडली केअनुसार ही धारण करना चाहिए. कहते हैं कि जिन जातकों की कुंडली में ये शुभ होता है उन्हें पहनते ही फर्क नजर आने लगता है. नीलम पहनते ही व्यक्ति तेजी से सफलता की सीढ़ी चढ़ते जाता है. यह शनि का रत्न है. अगर किसी जातक को ये सूट कर जाए, तो बहुत ही कम समय में किस्मत बदल जाती है. नीलम के साथ माणिक्य, मूंगा और पुखराज भूलकर भी धारण न करें.
टाइगर रत्न: नीलम रत्न की तरह की टाइगर रत्न भी बहुत जल्दी असर दिखाता है. इसे पहनते ही पैसों की तंगी से छुटकारा मिल जाता है. जिंदगी की ढेरों मुश्किलें पल में दूर कर देता है. साथ ही करियर में खूब तरक्की दिलाता है.
जेड स्टोन: जेड स्टोन से जहां एक ओर धन लाभ होता है वहीं इससे एकाग्रता भी बढ़ाती है. जॉब और बिजनेस में तरक्की पाने के लिए रत्न शास्त्र में हरे रंग का जेड स्टोन पहनने की सलाह दी जाती है. यह पदोन्नति-सम्मान और पैसा सब कुछ दिलाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
2 अप्रैल से शुरू होंगे मां दुर्गा के नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मातारानी
भद्रा साया में नहीं किया जाता होलिका दहन, माना जाता है इसे अशुभ, जानें कारण और दहन का मुहूर्त