Gemology: पैसों के मामले में ये 4 रत्न है बहुत लाभकारी, पहनते ही व्यक्ति को मालामाल कर सकते हैं ये रत्न
Gemology Tips: रत्नशास्त्र में जीवन से जुड़ी कई समस्याओं के बारे में बताया गया है. इन रत्नों का जिंदगी में भी बहुत असर होता है. कई तरह की समस्याओं के लिए रत्नशास्त्र में कुछ रत्न सुझाए गए हैं. जाने
Gemology Tips: रत्नशास्त्र में जीवन से जुड़ी कई समस्याओं के बारे में बताया गया है. इन रत्नों का जिंदगी में भी बहुत असर होता है. कई तरह की समस्याओं के लिए रत्नशास्त्र में कुछ रत्न सुझाए गए हैं. अगर उन्हें नियमों के साथ धारण किया जाए तो वो वाकई आपकी सभी समस्याओं को दूर कर देते हैं. फिर चाहे वे पैसे की बात है या फिर किसी के करियर की बात की या फिर शादी या रिश्तों को लेकर कोई समस्या को. हर समस्या के समाधान के लिए रत्न मौजूद है, जो काफी प्रभावी होते हैं. रत्नशास्त्र में कुछ रत्न ऐसे हैं जो आपकी आर्थिक तंगी को दूर कर आपको मालामाल कर देंगे और जिंदगी को खुशियों से भर देंगे. हालांकि, इन रत्नों को धारण करने से पहले अपनी कुंडली किसी अच्छे ज्योतिष को अवश्य दिखा लें और उन्हीं की सलाह के अनुसार रत्न धारण करें.
पैसों की कमी नहीं होने देंगे ये रत्न
नीलम रत्न (Sapphire Gemstone): प्रभावी रत्नों में से एक नीलम है. जिन जातकों की कुंडली में नीलम रत्न शुभ माना गया है, उन्हें ये पहनते ही फर्क दिखाई देगा. लेकिन नीलम पहनने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उस समय मणिक्य, मूंगा और पुखराज रत्न न पहनें. इन रत्नों का कॉम्बिनेशन नुकसानदेह होता है.
पन्ना रत्न (Emerald Gemstone): जिंदगी में आ रहे संकटों से बचने के लिए पन्ना रत्न बहुत प्रभावी है. इतना ही नहीं, करियर में तरक्की करने और जीवन में धन-लाभ के लिए भी पन्ना रत्न पहनने की सलाह दी जाती है. कहते हैं कि इस रत्न को पहनने से व्यक्ति का आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता बढ़ जाती है. पन्ना के साथ मोती, मूंगा और पुखराज न पहनें.
टाइगर रत्न (Tiger Gemstone): नीलम की ही तरह ये रत्न भी बहुत जल्दी असर दिखाता है. टाइगर रत्न को धारण करने से पैसों की तंगी दूर होती है और जल्दी ही धन लाभ होना शुरू हो जाता है. साथ ही, जिंदगी की तमाम मुश्किलें भी दूर हो जाती हैं. इतना ही नहीं, यह रत्न करियर में तरक्की भी दिलाता है.
जेड स्टोन (Jade Stone): कहते हैं कि जेड स्टोन धन लाभ कराने के साथ-साथ एकाग्रता भी बढ़ाता है. रत्नशास्त्र के अनुसार जॉब और बिजनेस में तरक्की के लिए हरे रंग का जेड स्टोन बहुत लाभदायक है. कहते हैं कि यह पदोन्नति-सम्मान और पैसा सब कुछ दिलाता है.
Gemology: सूर्य का यह रत्न डिप्रेशन दूर कर बढ़ाता है कॉन्फिडेंस, पहनते ही नजर आने लगता है फर्क