White Pukhraj Gem: हमारी जिंदगी में रत्नों का विशेष महत्व है. और राशि के अनुसार रत्न धारण करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इतना ही नहीं, धन, मान-सम्मान आदि में भी विकास होता है. ज्योतिष के मुताबिक हर ग्रह के लिए एक खास रत्न होता है. रत्न शास्त्र में बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के लिए पीला पुखराज (Yellow Topez) धारण करने की सलाह दी जाती है. इसमें कई प्रकार के पुखराज आते हैं. सफेद पुखराज ज्ञान में वृद्धि के लिए धारण किया जाता है.  


सफेद पुखराज पहनने से धन वृद्धि, संतान प्राप्ति और योग्यता में भी बढ़ोतरी होती है. क्योंकि यह शुक्र का रत्न है. जरूरी नहीं है कि किसी भी राशि के जातक सफेद पुखराज (White Topez) धारण कर लें और उन्हें लाभ होने लगे. बता दें कि सफेद पुखराज जहां कुछ राशि के जातकों के लिए शुभ माना जाता है. वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए अशुभ होता है. आइए जानते हैं सफेद पुखराज के बारे में कुछ जरूरी बातें. 


सफेद पुखराज (White Topaz)


ज्योतिषियों का कहना है कि जह किसी जातक की कुंडली में गुरू ग्रह शुभ स्थिति में होता है. लेकिन फिर भी शुभ फल न मिले, तो ऐसे में व्यक्ति को पीला पुखराज धारण करने की सलाह दी जाती है. वहीं गुरू की महादशा प्रभावी होने पर भी पीला पुखराज पहनना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि गुरु, मंगल और चंद्र राशि के लोगों को ही पुखराज धारण करना चाहिए. 


बता दें कि गुरु की राशियों में धनु और मीन हैं. मंगल की राशियों में मेष और वृश्चिक राशि शामिल हैं. इसके अलावा, चंद्र की कर्क राशि है. ऐसे में इन सभी राशियों से संबंधित जातकों को पुखराज पहनने से लाभ होगा. वहीं, वृष, तुला, मकर और कुंभ राशियों के जातकों को इसे भूलकर भी धारण नहीं करना चाहिए. इन राशि के जातकों को सफेद पुखराज पहनना घातक हो सकता है. 


सफेद पुखराज पहनने के फायदे (White Topaz Benefits)


सफेद पुखराज शुक्र ग्रह का रत्न है. और सफेद पुखराज शुक्र ग्रह से संबंधित सभी शुभ फल पाने के लिए धारण किया जाता है. शुक्र ग्रह को भौतिक सुख-सुविधा, वैभव और ऐश्वर्य का कारक माना गया है. इनकी शुभता लिए सफेद पुखराज पहना जाता है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Gemology: इस रत्न को पहनने से बदल सकती है आपकी भी किस्मत, सिर्फ इन राशि के लोगों के लिए ही होता है फायदेमंद


Gemology: पुखराज पहनने से होती है भाग्य वृद्धि और दूर होती धन की समस्याएं, जानें इसे धारण करने की विधि और फायदे