Gemstone Astrology : 'फिरोजा' एक ऐसा रत्न जो खतरे को भांपकर आपको कर देता है आगाह
Gemstone Astrology : फिरोजा एक ऐसा रत्न है जो आने वाले खतरों को भांप लेता है और समय रहते आपको अलर्ट कर देता है. ये रत्न कौन धारण कर सकता है और क्या हैं इसके फायदे, जानते हैं.
![Gemstone Astrology : 'फिरोजा' एक ऐसा रत्न जो खतरे को भांपकर आपको कर देता है आगाह Gemstone Astrology Turquoise Firoza Stone Warns of danger and brings success in life Gemstone Astrology : 'फिरोजा' एक ऐसा रत्न जो खतरे को भांपकर आपको कर देता है आगाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/9cd58b9e6ada96a8f371f3f7a33fb7b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gemstone Astrology : प्राचीन ग्रंथों में रत्न के महत्व और चमत्कार के बारे में बताया गया है. मान्यता है कि रत्न व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि करते हैं और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं. ऐसा ही एक रत्न है 'फिरोजा'. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी रत्न को धारण करने से पहले विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए. राशि और कुंडली में ग्रहों की स्थिति का आंकलन भी महत्वपूर्ण माना गया है.
फिरोजा रत्न के फायदे
रत्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फिरोजा रत्न उन लोगों के लिए उत्तम बताया गया है. फिरोजा रत्न को जीवन में सफलता दिलाने वाला माना गया है. फिरोजा को अंग्रेजी में 'टरक्वाइश' कहा जाता है. फिरोजा रत्न दिखने में गहरे नीले रंग का होता है. देखने में आकर्षक लगता है.
फिरोजा रत्न कौन कौन पहन सकता है?
फिरोजा रत्न को बृहस्पति यानि गुरु का रत्न माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति को एक शुभ ग्रह माना गया है. इसे देव गुरु बृहस्पति भी कहा जाता है, जो ज्ञान, उच्च पद, प्रशासन आदि का भी कारक है. यह रत्न तुर्की में पाया जाता है. फिरोजा को सुख-समृद्धि का भी कारक माना गया है. फिरोजा सकारात्मक मानसिक शक्ति को बढ़ाता है. इस रत्न को कोई भी धारण कर सकता है. लेकिन इसे गुरु का रत्न माना गया है और ज्योतिष शास्त्र में धनु राशि के स्वामी गुरु हैं तो इस राशि वालों के लिए अच्छा फल देने वाला माना गया है.
Astrology: इन राशि वालों को आता है अधिक गुस्सा, आप भी तो नहीं शामिल हैं इस लिस्ट में जानें
आने वाले खतरे से आगाह करता है
फिरोजा रत्न के बारे में कहा जाता है. इस धारण करने वाले व्यक्ति पर यदि कोई खतरा आने वाला होता है तो ये पहले ही संकेत देता है. खतरा आने की दशा में फिरोजा रत्न चटक जाता है. या फिर इसके रंग में विशेष परिवर्तन देखने को मिलता है. इस स्थिति में व्यक्ति को सतर्क हो जाना चाहिए. चटका हुए फिरोजा धारण नहीं करना चाहिए और इसे बदल देना चाहिए.
फिरोजा रत्न क्यों पहना जाता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फिरोजा रत्न व्यक्ति को लोकप्रियता प्रदान करता है. सामाजिक स्थिति मजबूत होती है. अज्ञात भय को दूर करता है. सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि करता है. आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होती है. धर्म-कर्म के कार्यों में व्यक्ति की रूचि बढ़ती है. नकारात्मक ऊर्जा से बचाए रखता है. सेहत के मामले में भी ये रत्न अच्छे फल प्रदान करने वाला माना गया है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
Lucky Zodiac Signs : घर-परिवार और ससुराल को बना देती हैं स्वर्ग, जिन लड़कियों की होती है ये राशि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)