Ratna Jyotish: रत्नों में ग्रहों की दशा और दिशा बदलने की क्षमता होती है. ये रत्न अपने अंदर प्रकृति की शक्ति को समाये रहते हैं और ऊर्जा में वृद्धि करने में सक्षम होते है. राशि के अनुसार रत्न धारण करने से इसके शुभ फल मिलते हैं.


रत्न के प्रभाव से कुंडली में चल रहे ग्रहों के बुरे प्रभाव को अनुकूल बनाया जाता है. आइए जानते हैं शनि, गुरू और मंगल ग्रह से जुड़े रत्न कौन से हैं ये असली कहां पाए जाते हैं.


शनि ग्रह



  • शनि का रत्न - नीलम

  • नीलम के लाभ - अंग्रेजी में नीलम को सैफायर कहते हैं.  कहा जाता है कि निलम 24 घंटे में ही अपना असर दिखाना शुरू कर देता है. शारीरिक समस्या से परेशान हैं तो नीलम के प्रभाव से सेहत में सुधार आने लगता है. नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलती है. इसके साथ ही घर में धन का आगमन शुरू हो जाता है.

  • किन राशियों के लिए शुभ - ये तुला, कुंभ, मकर राशि वालों को  लाभ प्रदान करता है, क्योंकि कुंभ-मकर राशि के स्वामी शनि हैं और तुला राशि में शनि उच्च का होता है.

  • किसे नहीं पहनना चाहिए नीलम - मेष, वृश्चिक, धनु, मीन, कर्क, सिंह, मिथुन और कन्या राशि वालों को नीलम रत्न नहीं धारण करना चाहिए.

  • कहां पाया जाता है नीलम - असली नीलम कश्मीर की खदानों में पाया जाता है, साथ ही ये श्रीलंका, बर्मा में भी उपलब्ध होता है.


गुरु ग्रह



  • गुरु का रत्न - पुखराज

  • पुखराज के लाभ - यश और समृद्धि प्रदान करता है. पुखराज संतान दाता भी है. पुखराज को धारण करने से पेट और आंखों की बीमारियां नहीं होती है. इसके प्रभाव से जातक में सदाचार की भावना में बढ़ोत्तरी होने लगती है.

  • किन राशियों के लिए शुभ - वृश्चिक, धनु, मीन राशि वालों के लिए शुभ होता है.

  • किसे नहीं पहनना चाहिए पुखराज - वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर राशि वालों को पुखराज धारण नहीं करना चाहिए.

  • कहां पाया जाता है पुखराज - असली पुखराज पत्थर जापान, ब्राजील, रूस, श्रीलंका में पाया जाता है.


मंगल ग्रह



  • मंगल का रत्न - मूंगा

  • मूंगा के लाभ - मूंगा धारण करने से उत्साह में वृद्धि हो जाती है. किसी व्यक्ति को रक्त से सम्बन्धित कोई समस्या रहती है तो उसे मूंगा पहनने से फायदा मिलता है. मंगल का प्रभावी़ रत्न मूंगा आत्‍मविश्‍वास और साहस बढ़ाता है.

  • किन रासियों के लिए शुभ - मेष, वृश्चिक वालों को मूंगा धारण करना चाहिए.

  • किसे नहीं पहनना चाहिए मूंगा - मकर, कुंभ राशि वालों को ये रत्न नहीं पहनना चाहिए.

  • कहां पाया जाता है मूंगा - मूंगा समुद्र में पाया जाता है.  यह हिंद महासागर इटली, जापान के अलावा भूमध्य सागर के तटवर्ती देश अल्जीरिया, सिगली के कोरल सागर और ईरान की खाड़ी में भी पाया जाता है.


Kundali Milan: विवाह से पूर्व क्यों करते हैं कुंडली का मिलान, कितने गुणों की होती है गणना?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.