सफलता की कुंजी: सबुह उठकर करें ये काम, पूरा दिन रहेगा अच्छा, कार्यों में मिलेगी सफलता
सफलता की कुंजी कहती है कि दिन की शुरूआत यदि नेक कार्य से करते हैं तो पूरा दिन शुभ जाता है.प्रतिदिन जो एक नेक कार्य करते हैं, वो जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं.अच्छे कार्यों को करने के लिए व्यक्ति को सदैव तैयार रहना चाहिए.
![सफलता की कुंजी: सबुह उठकर करें ये काम, पूरा दिन रहेगा अच्छा, कार्यों में मिलेगी सफलता Get Up Early In Morning Do Noble Work The Day Will Be Good You Get Success In Life Key To Success And Safalta Ki Kunji सफलता की कुंजी: सबुह उठकर करें ये काम, पूरा दिन रहेगा अच्छा, कार्यों में मिलेगी सफलता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/07/7e05ed045bc5adc63191972a82467d8e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Motivational Thoughts In Hindi : चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति के गुण ही उसे अच्छा और बुरा बनाते हैं. जो व्यक्ति गलत कार्यों में लिप्त रहते हैं, दूसरों को अहित पहुंचाते हैं. ऐसे व्यक्ति कभी सम्मान की दृष्टि से नहीं देखे जाते हैं, समय आने पर ऐसे लोगों को दंड और कष्ट भी भोगने पड़ते हैं.
गीता में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि व्यक्ति को अच्छे कार्यों को करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए. जब भी अच्छा और नेक कार्य करने का अवसर प्राप्त हो, तुरंत उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करना चाहिए. विद्वानों का भी मानना है कि जो व्यक्ति अच्छे कार्य करता है, उसे हर जगह सम्मान और यश प्राप्त होता है. ऐसे लोग दूसरों के लिए उदाहरण बनते हैं. ऐसे ही लोग समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं.
अच्छे गुणों को अपनाने से व्यक्ति को आत्मविश्वास में वृद्धि होते हैं. अच्छे गुण सदैव व्यक्ति को नेक कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं. नेक कार्य को करने वाला व्यक्ति, जीवन में हमेशा अपने लक्ष्यों को प्राप्त करता है. ऐसे लोगों देवताओं का भी आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
आत्मविश्वास से ही व्यक्ति अच्छे कार्यों की तरफ अग्रसर होता है. व्यक्ति को प्रतिदिन एक नेक कार्य करना चाहिए. सुबह उठकर व्यक्ति को इन कार्यों को करना चाहिए-
सूर्योदय से पूर्व बिस्तर का त्याग कर देना चाहिए.
- प्रकृति को धन्यवाद देना चाहिए.
- प्रात:काल उठने के बाद अपने दोनों हाथों को मिलाकर देखना चाहिए.्र
- इसके बाद धरती मां को स्पर्श करना चाहिए.
- माता पिता का आशीर्वाद लेना चाहिए.
- स्नान करने के बाद पूजा अर्चना करनी चाहिए.
- सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए.
- इसके बाद दान आदि का कार्य करना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)