Astrology : जिन लड़कियों की होती है ये राशि, वे होती है इन मामलों में बेहद लकी
Astrology, Zodiac Sign:ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों की ये राशि होती है वे घर से लेकर ऑफिस तक अपना प्रभाव बना कर रखती हैं. हर कार्य को बेहतर ढंग से करती हैं. ये राशियां कौन सी हैं, जानते हैं.
![Astrology : जिन लड़कियों की होती है ये राशि, वे होती है इन मामलों में बेहद लकी Girls who have this Zodiac Sign they are very lucky in these matters Astrology : जिन लड़कियों की होती है ये राशि, वे होती है इन मामलों में बेहद लकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/a61c81000428328bd4405df42e7d2c83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology, Zodiac Sign : लड़कियों के मामले में कुछ राशियों को बेहद लकी माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों की राशि जल तत्व और वायु तत्व प्रधान राशियां होती हैं. वे अपने कार्यों को बहुत अच्छे ढंग से करती हैं. प्रत्येक जिम्मेदारियों पर खरा उतरने का प्रयास करती है. जानते हैं इन राशियों के बारें में-
मिथुन राशि (Gemini)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि को वायु तत्व प्रधान राशि माना गया है. जिन लड़कियों की राशि मिथुन होती है, वे काफी धीर-गंभीर होती हैं. इन्हें प्रत्येक कार्य को सुंदर ढंग से करना अच्छा लगता है. ये घर से लेकर ऑफिस तक अपनी प्रतिभा से धाक जमाने में सफलता प्राप्त करती हैं. मिथुन राशि को राशि चक्र की तीसरी राशि माना गया है. जिन लड़कियों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी राशि मिथुन होती है.
तुला राशि (Libra)- राशि चक्र में तुला राशि को सातवीं राशि माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि को वायु तत्व की राशि बताया गया है. जिन लड़कियों की राशि तुला होती है, वे हर जिम्मेदारी को सफलता पूर्वक पूर्ण करती हैं. इन्हें दूसरों को निर्देश देना अच्छा लगता है. ये जटिल से जटिल कार्यों को करने की हिम्मत रखती हैं. ये कुशल बॉस भी साबित होती हैं. घर की जिम्मेदारियों को भी ये बाखूबी निभाती हैं. ये सम्मान प्राप्त करती हैं. जिन लड़कियों का नाम रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते से आरंभ होता है, उनकी राशि तुला होती है.
मीन राशि (Pisces)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि को जल तत्व की राशि माना गया है. जिन लड़कियों की राशि मीन होती है, वे अपने लक्ष्य को लेकर बहुत गंभीर रहती हैं. ये खतरे को बहुत जल्द भांप लेती हैं. ये हर कार्य को समय पर पूर्ण करने वाली होती हैं. इन्हें अनुशासन का पालन करना अच्छा लगता है. ये अधिक भावुक होती हैं. जिस कारण इन्हें कभी कभी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. जिन लड़कियों का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची अक्षर से आरंभ होता है उनकी राशि मीन कहलाती है.
यह भी पढे़ं:
जिन लड़कियों की कुंडली में ये ग्रह होते हैं शुभ, उन्हें मिलता है सपनों का राजकुमार
Astrology : इस राशि की लड़कियां होती हैं चंचल और होशियार, गलत बात पर नहीं करती हैं समझौता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)