Name Astrology Guide: हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसे बेहद प्यार करने वाला जीवनसाथी मिले. फिर बात चाहे लड़के की हो या लड़कियों की. हर कोई चाहता है कि उसका लाइफ पार्टनर उसे समझे, हर स्थिति में उसके साथ खड़ा हो. हर बात में अपने पार्टनर को सपोर्ट करे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ अक्षर ऐसे होते हैं, जिनसे लड़कियों का नाम शुरू होता है, तो वे इस मामले में काफी लकी होती हैं. कहते हैं कि इस तरह के अक्षर वाले नाम की लड़कियां अपने पति के दिल पर राज करती है. इन्हें शादी के बाद ऐसा जीवनसाथी मिलता है जो उनकी हर बात समझता है. इतना ही नहीं, इनका हर चीज में ख्याल रखता है और हर छोटी से छोटी जरूरत को पूरा करता है.  


आइए जानते हैं कि किस अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां लकी होती हैं. 


B नाम वाली लड़कियां:


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों का नाम B अक्षर से शुरू होता है, वे ऑफिस और घर दोनों को अच्छे से संभालने में माहिर होती हैं. कहते हैं कि इन्हें बहुत प्यार करने वाला पति मिलता है. इतना ही नहीं, पति के लिए काफी लॉयल होती हैं और हर मुश्किल घड़ी में पति का साथ देती हैं. 


D नाम वाली लड़कियां: 


D नाम से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां पति के प्यार के मामले में काफी लकी होती हैं. वो अपने पति का खूब प्रेम पाती हैं. पति के साथ-साथ ये अपने परिवार को भी पूरी तरह खुश रखने की कोशिश करती हैं. स्वभाव में D नाम से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां काफी कोमल होती है. हर किसी को खुश रखने के लिए वे तटपर रहती हैं. 


L नाम वाली लड़कियां: 


जिन लड़कियों का नाम L अक्षर से शुरू होता है उनका मिजाज काफी खुशनुमा होता है. ये अपने पार्टनर से बेहद प्यार करती हैं और किसी भी स्थिति में उनका साथ कभी नहीं छोड़ती. इसी वजह से इन्हें भी पति से खूब प्यार मिलता है. पति-पत्नी के बीच अच्छी बॉन्डिंग होने के कारण वैवाहिक जीवन खुशनुमा होता है. 


N नाम वाली लड़कियां: 


ज्योतिष के अनुसार जिन लड़कियों का नाम Nअक्षर से शुरू होता है वे भी पति के प्यार को लेकर काफी लकी होती हैं. इनका पति हर छोटी से छोटी बात पर इनकी राय लेना पसंद करते हैं. और ज्यादा से ज्यादा समय इनके साथ गुजारना पसंद करते हैं. पति से अच्छी बनने के कारण इनकी मैरिड लाइफ काफी अच्छी रहती है. 


Chhath Puja 2021 Surya Arghya Time: कल सुबह छठ के समापन से पहले इस समय दिया जाएगा सूर्य अर्घ्य, जानें सूर्योदय का समय और पूजा विधि


Know Your Rashi: कठोर और जिद्दी स्वभाव के होते हैं ये 3 राशि के लोग, जानें आप भी इसमें शामिल तो नहीं