दीवाली सिर्फ दीए जलाकर लक्ष्मी व गणेश की पूजा का ही त्यौहार नहीं है बल्कि यह अपनों के बीच खुशियां और प्यार बांटने का भी पर्व है. यही कारण है कि दीवाली पर लोग जमकर खर्चा करते हैं ना केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी. इस दौरान खूब उपहार भी रिश्तेदारों, मित्रों व जान पहचान वालों को दिए जाते हैं. लेकिन यही गिफ्ट्स अगर राशि के अनुसार दिए जाएं तो खुशियां व खुशहाली दोगुनी हो सकती है. तो चलिए बताते हैं कि राशिनुसार आप क्या गिफ्ट्स दे सकते हैं.


मेष - मेष राशि वालों को इस बार शीशे से बनी वस्तुएं भेंट में देनी चाहिए. कहते हैं इससे रिश्ते भी बिना किसी मिलावट के पारदर्शी होंगे. जिससे रिश्तों में आई सभी उलझनें सुलझ जाएंगी.


वृष - इन राशि के जातकों को इस बार मीठी चीजें गिफ्ट में देनी चाहिए. कोई मिठाई भी उपहार में दी जा सकती है. 


मिथुन - राशि वालों को पीले रंग की कोई ज्वैलरी या फिर बर्तन उपहार में किसी को देने चाहिए. कहते हैं ऐसा करने से करियर में अच्छी संभावनाएं पैदा होती हैं.


कर्क - इस राशि के जातक इलेक्ट्रॉनिक्स की चीज़ें खरीदकर गिफ्ट में दे सकते हैं. कहा जाता है कि इसका अच्छा असर स्वास्थ्य और करियर पर होगा. 


सिंह - कोई भी सुगंधित चीज़ जैसे परफ्यूम, इत्र उपहार में दिया जा सकता है. 


कन्‍या - फल और मिठाई का गिफ्ट देना चाहिए. आजकल बाज़ारों में इसके कई ऑप्शन हैं. पैक्ड फ्रूड या मिठाई आसानी से दी जा सकती है.


तुला - फूलों के गुलदस्ते के साथ साथ अगर कपड़े उपहार में देंगे तो बेहतर होगा. इससे आप आर्थिक समस्याओं से निजात पा सकते हैं.


वृश्चिक - किसी महिला को मेकअप का सामान भेंट करें, संभव हो तो कोई ज्वैलरी भी गिफ्ट की जा सकती है. इससे आने वाले किसी बुरे वक्त को समय रहते ही टाल पाएंगे.


धनु - दीवाली पर मार्केट में सजावट की चीज़ों का भंडार है. आप उन्हीं में से कुछ अच्छा तोहफा दें, एक्सीडेंट की संभावनाएं कम होंगी.


मकर - परिजनों को बर्तन या जल से जुड़ी कोई चीज़ गिफ्ट करें, एक्वेरियम गिफ्ट किया जा सकता है. 


कुंभ - खाने की कोई चीज़ गिफ्ट में दें. आर्थिक नुकसान से आप बच रहेंगे. ड्राईफ्रूट, मिठाई या फल दिए जा सकते हैं. 


मीन - इस राशि के जातक अगर पारिवारिक कलेश से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इस दीवाली खूशबूदार चीज़ें गिफ्ट में दें.