Goga Navami 2023: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को गोगा नवमी मनाई जाती है. ये वाल्मिकी समाज का मुख्य त्योहार है, इस दिन वाल्मिकी समाज के लोग अपने आराध्य गोगादेव यानी जाहरवीर का जन्मोत्सव मनाते हैं.


इस दिन नागों की पूजा का भी विधान है. इस साल गोगा नवमी 8 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी. गोगादेव को वीर पराक्रमी और सिद्धों का शिरोमणि कहा जाता है. आइए जानते हैं साल 2023 में गोगा नवमी की पूजा मुहूर्त और महत्व.



गोगा नवमी 2023 मुहूर्त (Goga Navami 2023 Muhurat)


पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि 07 सितंबर 2023 को शाम 04 बजकर 14 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 08 सितंबर 2023 को शाम 05 बजकर 30 मिनट पर इसका समापन होगा.



  • सुबह का मुहूर्त - सुबह 07,36 - सुबह 10.45

  • दोपहर का मुहूर्त - दोपहर 12.19 - दोपहर 01.53

  • शाम का मुहूर्त - शाम 05.01 - शाम 06.35


क्यों मनाते हैं गोगा नवमी ? (Goga Navami Significance)


राजस्थान में गोगा नवमी का विशेष महत्व है हालांकि मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में भी इसे मनाया जाता है. कथा के अनुसार यहां गोगाजी को सांपों का देवता भी कहा जाता है और इस रुप में इन्हें पूजा भी जाता है. कहते हैं गोगादेव की पूजा से निसंतान दंपत्ति को संतान सुख की प्राप्ति होती है. गोगादेव के पास नागों को वश में करने की शक्ति थी, इनकी पूजा से सर्प के डसने का भय नहीं रहता. इन्हें गुरु गोरखनाथ का परम शिष्य माना जाता है. इसे गुग्गा नवमी भी कहते हैं.


गोगा नवमी की पूजा विधि (Goga Navami Puja vidhi)


गोगा नवमी के दिन सुबह उठकर स्नान के बाद मिट्‌टी से गोगादेव की मूर्ति बनाएं या फिर तस्वीर की पूजा करें. गोगा देव को चावल, रोली, वस्त्र आदि अर्पित करें. खीर, चूरमा या गुलगुले का भोग लगाएं. इस दिन घोड़े को दाल खिलाने की परंपरा है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.