Thursday Gemology Tips: कुंडली में ग्रह दोष, भाग्य वृद्धि और रोगों से मुक्ति पाने के लिए कई रत्न और धातुओं को धारण करने की विधियां बताई गई हैं. इनमें सोना, चांदी और अन्य धातुएं शामिल है. रत्न और धातुएं बिना ज्योतिष की सलाह के धारण नहीं करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना धातु पहनने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है और जीवन में धन-धान्य और सुख-समृद्धि का आगमन होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं सोना ही हर किसी को धारण नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं सोना धारण करने के नियम.
इन राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी है सोना
मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि इस राशि के जातकों के लिए सोना शुभ फलदायी साबित होगा. ये लोग सोने की अंगूठी धारण कर सकते हैं. सोना पहनने से व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिलती है और आय के नए रास्ते खुलने लगते हैं.
सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के लिए सोना धातु भाग्य को जगाने में सहायक है. इस राशि का स्वामी ग्रह सूर्य होने के कारण सोने के कारक गुरु ग्रह से दोस्ती का व्यवहार रखता है. इसलिए सिंह राशि के लोगों को सोने की अंगूठी धारण करनी चाहिए.
कन्या राशि- इस राशि में पांचवे और सातवें घर का स्वामी गुरु है इसलिए इस राशि के लोगों को भी सोने की चीजें पहननी चाहिए. ऐसा करने से जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
धनु राशि- ज्योतिष अनुसार धनु राशि का स्वामी ग्रह गुरु और सोने का कारक भी गुरु ही है. ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए सोने के आभूषण पहनना शुभ माना जाता है. इससे साधक को सभी कार्यों में सफलता मिलने लगती है. और धन लाभ होता है.
भूलकर भी धारण न करें ये लोग
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ, मिथुन, वृश्चिक और कुंभ के जाकर सोना भूलकर भी धारण न करें. ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है.
- वहीं, ज्योतिषियों का कहना है कि तुला और मकर राशि के जातक भी गोल्ड ज्वैलरी ज्यादा मात्रा में न पहनें.
- शास्त्रों के अनुसार लोहे और कोयला व्यापारियों को सोने धारण करने से बचना चाहिए. क्योंकि इनके बिजनेस का संबंध शनि ग्रह से होता है और शनि देव का संबंध गुरु ग्रह से अच्छा नहीं है. ऐसे में आपको बिजनेस में घाटा हो सकता है.
- मान्यता है कि कुंडली में खराब गुरु की स्थिति में सोना पहनने से परहेज करें.
- ज्यादा गुस्सा वाले जातक या धैर्य न रखने वाले जातक भी इसे धारण न करें. क्योंकि सोने की तासीर गर्म होती है.
- शनि के अशुभ दशा में होने पर भी सोना धारण न करने की सलाह दी जाती है.
किस अंगूली में पहनें सोने की अंगूठी
- ज्योतिषियों का कहना है कि सोने की अंगूठी बाएं हाथ में पहनना अशुभ माना जाता है.
- वहीं, पुखराज रत्न के साथ सोने की अंगूठी पहनने के लिए दाएं हाथ ही तर्जनी उंगली में पहनें.
- मान्यता है कि अगर तर्जनी अंगुली में सोने की अंगूठी पहनी जाए, तो इससे एकाग्रता बढ़ती है. साथ ही, राजयोग मिलने में भी मदद मिलती है.
- ऐसा माना जाता है कि अनामिक अंगुली में सोने की अंगूठी धारण करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. वहीं, कनिष्ठा अंगुली में इसे धारण करने से सर्दी-जुकाम या सांस की बीमारी से छुटकारा मिलता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.