ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि किसी भी कार्य और खरीददारी के लिए शुभ समय, शुभ दिन का होना जरूरी है. अगर आप कुछ भी खरीद रहे हैं, तो उसमें दिन का ध्यान रखना जरूरी है. ऐसे ही सोना और लोहा खरीदते समय भी अगर दिन का ध्यान रखा जाए, तो लाभ होता है. ये धातुएं वर्तमान के साथ-साथ भविष्य को भी उज्जवल बनाती है. आइए जानते हैं सोना और लोहा किस दिन खरीदना उत्तम रहता है. 


सोना खरीदने के लिए साल के शुभ दिन


वैसे तो सोना खरीदने के लिए साल में दो सबसे अच्छे दिनों के बारे में बताया गया है. धनतेरस और अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ फलदायी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इन दो दिनों में सोना खरीदने से मां लक्ष्मी घर में निवास करती हैं और घर के सदस्य तरक्की करते हैं. 


सप्ताह में इस दिन खरीदें सोना 


ज्योतिष शास्त्र में सोना खरीदने के लिए रविवार और गुरुवार का दिन उत्तम बताया गया है. इन दोनों दिनों में सोना खरीदने से भगवान सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी मिलती है. साथ ही परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है. 


इस दिन न खरीदें सोना


मान्यता है कि शनिवार के दिन सोना भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए. दरअसल, सोना सूर्य का कारक है और शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. ऐसे में शनि और सूर्य की शत्रुता होने पर शनिवार के दिन सोना खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा करने से शनि की कुदृष्टि का सामना करना पड़ता है. 


शनिवार के दिन न घर न लाएं लोहा


लोहे को शनिदेव का कारक माना गया है और शनिवार के दिन लोहा भूलकर भी न खरीदें. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसे शनिदेव की कुदृष्टि का सामना करना पड़ता है. हालांकि, इस दिन लोहे की वस्तु दान करना शुभ माना गया है. ऐसा करने से व्यापार मे मुनाफा होने की संभावना बढ़ती है. साथ ही, वाहन से दुर्घटना होने से रक्षा होती है. 


कई बार ऐसा भी कहा जाता है कि शनिवार के दिन लोहा खरीद तो सकते हैं, लेकिन घर नहीं लाना चाहिए. लोहा खरीद कर कहीं रख दें और किसी और दिन घर ले आएं. अगर आप ने शनिवार के दिन लोहा खरीद लिया है, तो पहले विश्वकर्मा की पूजा कर लेनी चाहिए.ज्योतिष अनुसार वैसे लोहा शनिवार को छोड़कर और किसी भी दिन खरीदा जा सकता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Gemology: बृहस्तपति ग्रह का रत्न है फिरोजा, इसे धारण करने से बदल जाती है लोगों की किस्मत, जानें इसे पहनने का सही तरीका


April Festival 2022 List: अप्रैल के दूसरे माह में हनुमान जयंती से लेकर महावीर जयंती तक है लिस्ट में शामिल, जानें