सोना पहनना आजकल फैशन हो चुका है. सिर्फ व्यक्ति ही नहीं बल्कि मंदिरों में देवी-देवताओं को भी श्रद्धा अनुसार सोना अर्पित किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में सभी धातुएं हर राशि के जातक को सूट नहीं करता. हर राशि के लिए अलग धातु और उसकी विशेषता होती है. कुछ राशियों के लिए सोना पहनना काफी लाभदायक और शुभ होता है.


ज्योतिषियों का कहना है कि सोने की अंगूठी पहनने से व्यक्ति की कुंडली में शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ते हैं. सोने का संबंध बृहस्पति ग्रह से है. सोना पहनने से बृहस्पति मजबूत होता है. वहीं, इससे दुष्प्रभावों को आसानी से रोका जा सकता है. मान्यता है कि बृहस्पति ग्रह के मजबूत होने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है. जानें किन लोगों के लिए सोने के आभूषण फायदेमंद होते हैं. 


मेष राशि- इस राशि के लोगों का सोना पहनना शुभ माना गया है. बता दें कि इस राशि के स्वामी सूर्य हैं और गुरु ग्रह के साथ इनका मित्र भाव है. इसलिए मेष राशि के जातकों को सोने की चीजें पहनने से भाग्य में बढ़ेतरी होती है. साथ ही, परिवार के मतभेद खत्म हो जाते हैं. और हर तरह के कर्ज से छुटकारा मिलता है. 


सिंह राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के जातक सोने की अंगूठी जरूर पहनें. इस राशि के स्वामी सूर्य है और स्वर्ण का कारक गुरु ग्रह है. दोनों के बीच अच्छा संबंध है. इसलिए सिंह राशि के जातक सोना जरूर धारण करें. इससे रिश्तों में मजबूती आती है और बिजनेस में धन लाभ होता है. 


कन्या राशि- कन्या राशि के लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह पांचवें और सातवें स्थान पर हैं. ऐसे में सोना पहनना शुभ माना गया है. आने वाले समय में सभी इच्छाएं पूरी होने लगती हैं. 


धनु राशि- इस राशि के स्वामी ग्रह गुरू हैं और स्वर्ण का कारक भी गुरु है.ऐसे में इन जातकों के लिए सोने की चीजें शुभ फलदायी होती हैं. इससे हर काम में सफलता मिलने लगती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


सोने-चांदी से जुड़े इन शगुन-अपशगुन के बारे में जानते हैं आप? जानें किसका खोना होता है शगुन या अपशगुन


घर में बनी रहती है तनाव की स्थिति? घर में रखी ये चीजें पैदा करती हैं तकरार, जानें