Gold Ring Benefits: इन 4 राशियों के लिए बेहद लाभकारी होती है सोने की अंगूठी, राजयोग में भी है सहायक
Gold Ring For These Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में हर धातु का अपना अलग महत्व होता है. हर व्यक्ति के व्यक्तित्व पर इनका अलग प्रभाव पड़ता है. इन धातुओं में सोने का महत्व अलग है.
Gold Ring For These Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में हर धातु का अपना अलग महत्व होता है. हर व्यक्ति के व्यक्तित्व पर इनका अलग प्रभाव पड़ता है. इन धातुओं में सोने का महत्व अलग है. सोना पहनने के कई लाभ बताए गए हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तर्जनी उंगली में सोने की अंगूठी धार करने से एकाग्रता बढ़ती है. इतना ही नहीं, ये राजयोग में भी सहायक होती है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि अनामिका उंगली में सोने की अंगूठी पहनने से व्यक्ति को संतान सुख में आ रही बाधाएं दूर करने में मदद मिलती है. आइए जानते हैं किन राशियों के लिए सोने की अंगूठी पहनना लाभकारी होता है.
सिंह (Leo)
ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि सिंह राशि के जातकों के लिए सोने क अंगूठी बेहद लाभकारी होती है. सिंह राशि के जातकों की किस्मत संवारने के लिए सोना प्रभावशाली है. दरअसल सिंह अग्नि तत्व की राशि है और इसके स्वामी सूर्य हैं. इसलिए सोना धातु इस राशि के जातकों के लिए फलदायक साबित होती है.
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जातकों को लग्जरी लाइफ जीना पसंद होता है. और इवकी ये इच्छा पूरी करने में सोना सहायक है. इस राशि के लोग सोने की अंगूठी, चेन या कड़ा कुछ भी पहन सकते हैं. गुरु इस राशि के 5वें और 7वें भाव के स्वामी हैं. ऐसे में गुरु के शुभ प्रभाव के लिए इस राशि के लोगों को सोने की अंगूठी धारण करने की सलाह दी जाती है.
Shani Dev : शनि देव इन राशियों की बढ़ाने जा रहे हैं मुसीबत 22 फरवरी तक रहना होगा सावधान
तुला (Libra)
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक तुला राशि के जातकों के लिए सोना किस्मत संवारने का काम करता है. इस राशि के जातकों को खासतौर से सोने की अंगूठी धारण करने की सलाह दी जाती है. बता दें कि इस राशि का स्वामी शुक्र ग्रह होता है. और सोना शुक्र के लिए शुभ होता है. ऐसे में तुला राशि वालों को सोने की अंगूठी पहनना लाभदायक साबित होता है.
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों को सोना पहनने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही, हर बाधा दूर होती है. दरअसल, धनु राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. बृहस्पति और स्वर्ण का गहरा संबंध है. ऐसे में धनु राशि के लोगों को सोने की अंगूठी जरूर धारण करनी चाहिए. लेकिन पैर में सोने की अंगूठी धारण करने से बचें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ेंः Name Astrology: बेहद जुनूनी और जिंदादिल होते हैं जिनका नाम इस अक्षर से होता है शुरू, जानें क्या आप भी हैं इसमें शामिल