Gold Astrology: कई लोगों को सोना पहनना फलता नहीं है, ऐसा माना जाता है कई बार लोगों को सोना पहनने से नुकसान का सामना करना पड़ता है, वहीं कई बार सोना पहनने से आपके जीवन में अशुभ घटनाओं का सामना करना पड़कता. लेकिन कई बार कई लोगों के लिए सोना पहनना शुभ भी हो सकता है. जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां जिन्हें सोना पहनने से या तो कोई नुकसान का सामना करना पड़ता है या फिर उनके साथ कोई ना कोई ऐसा घटना हो जाती है जिससे उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है.


वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों के लिए सोना पहनना या धारण करना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा माना जाता है अक्सर जब इस राशि के लिए सोना धारण करते हैं तो उन्हें किसी ना किसी प्रकार का नुकसान उठना पड़ सकता है.


मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए सोना उत्तम नहीं है, सोना पहनने से आपको नुकसान हो सकता है. जिन लोगों की कुंडली में बृहस्पति की स्थिति खराब हो उन लोगों को सोना खरीदना या पहनना नहीं फलता .


कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों को सोना भूलकर भी नहीं धारण करना चाहिए. कई बार कन्या राशि वालों को सोना पहनने की वजह से जीवन में ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ जाता है, जिससे आपके मान-सम्मान को भी हानि पहुंचती है.


कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों को सोना पहनने से कई नुकसान हो सकते हैं. उनके ऊपर कई बार दुखों का पहाड़ टूट सकता है. जिसकी वजह से वो परेशान भी हो सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें और सोना की वस्तुओं को धारण ना करें.


इन कारणों से शुभ नहीं होता सोना पहनना (Due To These Reasons Wearing Gold Is Not Lucky)



  • सोना जातकों में ऊर्जा और गर्मी दोनों पैदा करता है जिससे विष के प्रभाव को नष्ट किया जाता है.सोना अगर लाभदायक हो तो व्यक्ति को समृद्ध करता है अगर नुकसान करें तो आपको इससे बहुत बड़ी परेशानी हो सकती है. हमें सोना केवल शौक के लिए नहीं बल्कि अपनी आवश्यकता और जरुर के हिसाब से पहनना चाहिए.

  • अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति खराब है तो आप सोना धारण ना करें.


Motivational Quotes: कठिन हालातों करें इस तरह व्यवहार, सफलता की राह होगी आसान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.