Good Friday 2020: मानवता की रक्षा के लिए बलिदान हुए यीशु को ऐसे किया जा रहा है याद...
आज के दिन लोग फेसबुक, ट्वीटर समेत कई सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं. लोग ट्वीट कर एक दूसरे को गुड फ्राइडे विश कर रहे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच आज मसीही धर्म से जुड़े लोग Good Friday का त्योहार मना रहे हैं. आज के दिन ये लोग ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं. आज के दिन लोग चर्च में जाकर प्रार्थना करते हैं और क्रॉस को चूमकर ईसा मसीह को याद करते हैं. मौजूदा हालत को देखते हुए और लॉकडाउन के कारण लोग आज घरों में रहकर ईसा मसीह को याद करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुड फ्राइडे के अवसर पर यीशु को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी दूसरों की सेवा में लगा दी है. आपको बता दें कि गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है.
इस बार कोरोना लॉकडाउन के कारण गुड फ्राइडे पर धार्मिक सभाएं आयोजित नहीं की जाएंगी. ऐसे मौके पर आप घर में रहते हुए अपने दोस्तों को मानवता को संदेश देने वाले मैसेज भेज सकते हैं-
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे हैं याद
आज के दिन लोग फेसबुक, ट्वीटर समेत कई सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं. लोग ट्वीट कर एक दूसरे को गुड फ्राइडे विश कर रहे हैं. लोग एक दूसरे को के पास भेज रहे हैं कि जीजस हमें इतना प्यार करते थे कि उन्होंने हमारे पाप अपने ऊपर लेकर जीवन कुर्बान कर दिया. आज उन्हें धन्यवाद करें.
वहीं एक यूजर्स ने लिखा कि अच्छे लोग मानवता के लिए कुर्बानी देते हैं और हमें कुछ पल निकालकर उनके बारे में सोचना चाहिए. सिर्फ जीजस ही नहीं बल्कि उन सभी लोगों के लिए जिन्होंने त्याग और किया जिससे की हम जी सकें.
फोन के जरिए विश किया जा रहा है गुड फ्राइडे
एक अन्य यूजर्स ने लिखा प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम, प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम. इन्हीं फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने, हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया. मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया. आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया.
लॉकडाउन के कारण लोग एक दूसरे को मैसेज और फोन के जरिए गुड फ्राइडे विश कर रहे हैं. कुछ लोग गुड फ्राइडे की शुभकानाएं दे रहे हैं तो कुछ लोग यीशु को याद करते हुए उन्हें तारीफ भरे शब्दों से नवाज रहे हैं.
बता दें कि गुड फ्राइडे को लेकर ऐसी मान्यता है कि इसी दिन पापियों और अत्यचारियों ने प्रभु यीशु को सूली पर लटका दिया था. जिसके बाद से उनकी याद में गुड फ्राइडे मनाया जाने लगा.
11 मई से शनि चलने जा रहे हैं उल्टी चाल, जानें किन राशियों की बढ़ने जा रही हैं मुश्किलें