Good Friday 2024: गुड फ्राइडे का दिन ईसाई धर्म में बहुत महत्व रखता है. इस दिन को ईसा मसीह की कुर्बानी के दिन के रूप में याद किया जाता है. इस दिन को साल 2024 में 29 मार्च के दिन मनाया जाएगा. वैसे अक्सर गुड फ्राइडे अप्रैल के महीने में पड़ता है, लेकिन साल 2024 में मार्च के महीने में पड़ रहा है.


ईसा मसीह को शहूदी शासकों की यातनाओं का सामना करना पड़ा. यहां तक ईसा मसीह को सूली पर लटका कर भी रखा और उनके शरीर पर कीलें भी ठोकी. बाइबल के मुताबिक जिस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया था वो शुक्रवार का दिन था. ईसा मसीह ने मानवता के कल्याण के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया. इसीलिए इस दिन को शोक  के रूप में मनाया जाता है. ईसाई धर्म के लोग इस दिन को कुर्बानी दिवस के रूप  में मनाते हैं.


इस दिन ईसाई धर्म के लोग काले कपड़े पहनकर चर्च जाते हैं और शोक जताते हैं. गुड फ्राइडे पर लोग चर्च जाकर अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. इस दिन को प्रभु यीशु के बलिदान के रूप में याद किया जाता है. 


गुड फ्राइडे को हॉली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है. प्रभु यीशु को जब सूली पर चढ़ाया जा रहा था, तो उन्होंने इस दयालु वचन को लोग आज भी अपने जहन में रखते हैं. "हे प्रभु इन्हें माफ करना क्योंकि यह नहीं जानते कि यह क्या कर रहे हैं."


इस दौरान ईसा मसीह ने 7 महत्वपूर्ण बातें कहीं, जिसे अमरवाणियां कहा गया है-



  • पहली वाणी - हे पिता इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये जानते नहीं कि क्या कर रहे हैं

  • दूसरी वाणी - आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा

  • तीसरी वाणी - हे नारी! देख यह तेरा पुत्र है

  • चौथी वाणी - हे मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया

  • पांचवी वाणी - मैं प्यासा हूं

  • छठी वाणी - पूरा हुआ

  • सातवीं वाणी - हे पिता! मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं.


Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि 2024 में कब शुरू होगी, जानिए डेट, तिथि, शुभ मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.