Good Friday 2025: गुड फ्राइडे क्यों मनाते हैं, वर्ष 2025 में कब आएगा? जानें सही डेट?
Good Friday 2025 Date in India: गुड फ्राइडे का पर्व वर्ष 2025 में किस दिन मनाया जाएगा.आइए जानते हैं इस दिन से जुड़ा इतिहास और 2025 में इसे किस दिन मनाया जाएगा.
Good Friday 2025 Date: गुड फ्राइडे ईसाई समुदाय का बहुत ही खास पर्व है. इसे शोक दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है.गुड फ्राइडे को कई अन्य नाम जैसे- ग्रेट फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या होली फ्राइडे के नाम से जाना जाता है. ईसाई धर्म के लोग इस दिन प्रभु यीशु की याद में इस त्योहार को बड़े यादगार ढंग से मनाते है. सभी चर्च में जाकर साथ में प्रार्थना करते है.
गुड फ्राइडे क्यों मनाया जाता है
ईसाई धर्म की प्रमुख किताब, बाइबल में गुड फ्राइडे को शोक दिवस के तौर पर भी बताया गया है क्योंकि इसी दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था. इसके अलावा, यह पर्व मानव समाज को प्रेम, ज्ञान और अहिंसा का संदेश देने के लिए भी मनाया जाता है. ईसाई धर्म के लोग इस त्योहार के लिए 40 दिन पहले ही उपवास और व्रत का पालन करना शुरु कर देते है. दुनिया के कई देशों जैसे- क्यूबा, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी और मेक्सिको आदि देशों में गुड फ्राइडे के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाता है और इस तरह इन देशों में इस दिन कई कार्यक्रमों पर रोक भी लगा दी जाती है. यह त्योहार इसलिए भी मनाया जाता है क्योंकि मान्यता के अनुसार, यीशु ने दुनिया के पापों के कारण बहुत दुख झेला था और अंत में अपने प्राण न्योछावर कर दिए.
2025 में कब है गुड फ्राइडे?
अंग्रजी कैलेंडर के अनुसार, हर साल गुड फ्राइडे की तिथि बदलती रहती है.लेकिन एक बात बिलकुल पक्की है कि इसे हर वर्ष शुक्रवार को ही मनाया जाता है. हालांकि,नए वर्ष में 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा.
ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइडे के दिन किस तरह प्रभु यीशु को याद करते हैं
- सबसे पहले, लोग चर्च में काले कपड़े पहनकर आते है और प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा मांगते है.
- दोपहर 12 से 3 बजे तक समूह में जाकर भगवान यीशु के प्रतीक चिन्ह क्रॉस को चूमकर उन्हें याद करते है.
- प्रार्थना के बाद, प्रसाद के तौर पर मीठी रोटियां बांटी जाती है.
- घर से सजावट की वस्तुओं को ढक या हटा लिया जाता है.
- लोगों द्वारा बहुत कम भोजन ग्रहण किया जाता है.
- सबसे आखिर में कब्रिस्तानों में रखे पत्थरों को साफ करते है.
यह भी पढ़ें- नए साल की पार्टी में बिल्कुल ना करें ये गलतियां, वरना सलाखों के पीछे शुरू होगी नई साल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.