Good Morning Tips: हिंदू धर्म में गायत्री मंत्र का विशेष महत्व बताया गया है. इसका नियम से जाप करना आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करता है. ऐसा माना गया है कि अगर आप रोज सुबह उठकर गायत्री मंत्र का जाप करते हैं तो आपको असीम शांति का अनुभव होता है.


सुबह उठ कर अगर आप ध्यान में बैठे और साथ ही गायत्री मंत्र का जाप सुनें तो आपके मन को जो अनुभव होगा उसका कल्पना करना मुश्किल है. गायत्री मंत्र को सही उच्चारण और सही समय पर किया जाए तो इससे हर असंभव कार्य को संभव बनाया जा सकता है. आपको बताते हैं गायत्री मंत्र का जाप करने की सही विधि व उपाय.
 
   गायत्री मंत्र के जाप करने के नियम



  • गायत्री मंत्र का जाप करते वक्त स्वच्छ वस्त्र धारण करें.

  • आपके कपड़ों के साथ आपका मन भी स्वच्छ होना चाहिए.

  • जाप करते समय कुशा के आसन का प्रयोग करें.

  • जाप करते समय आप हाथ में रुद्राक्ष के अलावा तुलसी या चंदन की माला लेकर बैठे.

  • अगर आप सुबह के समय जाप करें अपना मुख पूर्व दिशा की ओर करके बैठे.


किस समय करें गायत्री मंत्र का जाप


गायत्री मंत्र जप का समय, गायत्री मंत्र जप के लिए 3 समय बताए गए हैं.



  •  गायत्री मंत्र के जप का सबसे पहला और शुद्ध समय सुबह का बताया गया है.

  • ब्रह्मकाल में सूर्योदय से थोड़ी देर पहले मंत्र जप शुरू किया जाना चाहिए.

  • मंत्र जाप का दूसरा समय है दोपहर का है.

  • मंत्र जाप का तीसरा समय शाम को सूर्यास्त से कुछ देर पहले का है.

  • सूर्यास्त से पहले मंत्र जप शुरू करके सूर्यास्त के कुछ देर बाद तक जप करना चाहिए.

  • अगर आप इन तीनों के अतिरिक्त कभी जाप करें तो मौन रहकर अपने मन में ही जाप करें.

  • मंत्र जप अधिक तेज आवाज में नहीं करना चाहिए.


गायत्री मंत्र एक ऐसा मंत्र है जिसकी शक्ति का अंदाजा लगाना मुश्किल है. ये लोगों को असीम शांति प्रदान करता है साथ ही लोगों को हर मुश्किल से बाहर निकालता है. तो आप भी नित्य भाव से इस मंत्र का जाप करें.


Good Morning Tips : सुबह उठ कर तुलसी को जल देने का महत्व, बनाए इसे रोज का नियम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.