Govardhan Puja 2019: कल देश भर में दिवाली का पर्व मनाया गया. वहीं आज गवर्धन पूजा की जाती है. गोवर्धन को अन्नकूट पर्व भी कहा जाता है. राजस्थान, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार गाय को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है और इसलिए लोग इस दिन गाय की पूजा करते हैं. ऐसे में जब आज आप गोवर्धन पूजा मनाएंगे तो आइए जानते हैं गोवर्धन पूजा करने कैसे करने से मिलेगा लाभ
गोवर्धन पूजा कैसे करें?
-पूजा करने का सही तरीका क्या है?
-अनाज इकट्ठा करें
-मानसिक हिंसा भी ना करें
-अनाज एक जगह इकट्ठा करके जरूरतमंदों को दें
-गोबर का एक पर्वत करें
-गोबर गौमाता का प्रतिनिधि है जबकि पर्वत गोवर्धन पर्वत का
-पूजा के दौरान कौड़ी जरूर रखें
-गुड़ या गुड़ से बनी चीजें जरूर रखें
-पर्वत की परिक्रमा करें
-परिक्रमा के बाद गौमाता को प्रणाम करके ऊं नारायणाय नमो नम: का जाप करें
-ऊं कृष्णाय नम: या हरे रामा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे का जाप करें
-दान जरूर करें
-दान देने के बाद प्रसाद जरूर ग्रहण करें