Govardhan Puja 2021: देशभर में दिवाली (Diwali 2021) के त्योहार के बाद आज यानी 5 नवंबर के दिन गोवर्धन पर्व (Govardhan 2021) मनाया जाता रहा है. इस दिन भगवान श्री कृष्ण (Lord Shri Krishna) की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पूजा (Annakoot Puja 2021) भी कहा जाता है. गोवर्धन पूजा का पर्व हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार आज के दिन श्री कृष्ण ने मथुरावासियों को इंद्र देव के प्रकोप से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठा लिया था और सात दिनों तक पर्वत को उंगली पर उठाये ही खड़े रहे थे.
आज के दिन श्री कृष्ण की पूजा (Shri Krishna Puja) करने से भक्तों पर उनकी कृपा सदैव बनी रहती है. श्री कृष्ण को 56 भोग लगाए (56 Bhog To Krishna Bhagwan) जाते हैं. अगर आप भी इस बार श्री कृष्ण की कृपा पाना चाहते हैं तो जानें किस राशि वाले लोगों को कौन-सा भोग लगाना चाहिए. और पूजा का शुभ मुहूर्त.
गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त (Govardhan Puja Shubh Muhurat 2021)
शाम का मुहूर्त - दोपहर 03:22 बजे से शाम 05:33 बजे तक
अवधि - 02 घंटे 11 मिनट
मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गोवर्धन पूजा के दौरान श्री कृष्ण को फल, मौसमी सब्जियों के साथ-साथ लाल रंग की मिठाई का भोग लगाना शुभ फलदायी माना जाता है.
वृषभ राशि- वृषभ राशि वाले लोग फल और भोजन के साथ-साथ सफेद रंग कि मिठाई का भोग लगाएं.
मिथुन राशि- कहते हैं कि हरी सब्जियों के साथ हरी मिठाईयों का भोग अर्पित करने से शुभता की प्राप्ति होगी.
कर्क राशि- इस राशि के जातकों को सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाना चाहिए.
सिंह राशि- सिंह राशि के जातक मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए अन्नकूट में फल, मौसमी सब्जियों के साथ लाल रंग की मिठाई का भोग लगाएं.
कन्या राशि- इस राशि के जातक हरी सब्जियों के साथ हरी मिठाईयों का भोग अर्पित करें. जल्द लाभ होगा.
तुला राशि- तुला राशि वालों को भी अन्नकूट में सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाने से लाभ मिलेगा.
वृश्चिक राशि- फल, मौसमी सब्जियों और लाल रंग की मिठाई का भोग लगाने से लाभ होगा.
धनु राशि- इस राशि के जातकों को सब्जियों से ज्यादा फलों का भोग लगाने से लाभ होगा. साथ ही, कम से कम पांच फलों को अर्पित करने के साथ ही बेसन की मिठाई का भी भोग लगाने से तरक्की के रास्ते खुलेंगे.
मकर राशि- मकर राशि के जातक अगर पांच तरह की मिठाई का भोग लगाएंगे तो लाभ होगा. इसके अलावा पूजा में अर्पण की जाने वाली सामग्री में काले तिल भी अवश्य शामिल करें. और इन्हें अगले दिन बहते हुए जल में बहा दें.
कुंभ राशि- कुभं राशि वालों को भी 5 तरह की मिठाई के साथ काले तिल का इस्तेमाल करना चाहिए. इन्हें अगले दिन सुबह बहते हुए जल में बहाने से शुभ फल की प्राप्ति होगी.
मीन राशि- मीन राशि के जातक सब्जियों की तुलना में ज्यादा फल रखें और मिठाई में बेसन की मिठाई भोग स्वरूप चढ़ाने से लाभ मिलेगा.