Grah Gochar November 2022: नवंबर में बुध, सूर्य समेत 5 ग्रह कर रहें हैं राशि परिवर्तन, जानें आप पर क्या होगा असर
Grah Gochar November 2022: नवंबर महीने में बुध, शुक्र, मंगल और सूर्य समेत 5 ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं, जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ेगा. आइये जानें अपने बारे में.
![Grah Gochar November 2022: नवंबर में बुध, सूर्य समेत 5 ग्रह कर रहें हैं राशि परिवर्तन, जानें आप पर क्या होगा असर Grah Gochar November 2022 Check Rahu Shani Guru Surya Rashi Parivartan Effects On All Zodiac Signs Grah Gochar November 2022: नवंबर में बुध, सूर्य समेत 5 ग्रह कर रहें हैं राशि परिवर्तन, जानें आप पर क्या होगा असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/ac2d4423c0a151ba3f7a742f68ab417a1667299157080278_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Grah Gochar November 2022: आज मंगलवार से नवंबर का महीना शुरू हो गया है. धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से यह महीना विशेष है. नवंबर में ग्रहों की चाल में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. पंचांग के मुताबिक, भोग विलास, प्रेम, रोमांस, सुख समृद्धि आदि के कारक ग्रह शुक्र, क्रूर ग्रह मंगल, ग्रहों के राजा सूर्य और ग्रहों के राजकुमार बुध अपनी राशि बदलने जा रहें हैं. इसके साथ नवंबर में ही देव गुरू बृहस्पति वक्री से मार्गी होंगे. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन और चाल परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालेंगे. आइये जानें आपकी राशि पर क्या असर पडेगा?
मेष राशि (Aries): नवंबर का महीना मेष राशि वालों के करियर में उतार-चढ़ाव लायेगा. काम में मन कम लगेगा. .बिजनेस पार्टनर से विवाद हो सकता है. दांपत्य जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं. धार्मिक कामों पर खर्च बढ़ेगा.
वृषभ राशि (Taurus) : आपको भाग्य का पूरा सपोर्ट मिलेगा. रुके हुए काम बनेंगे. आपकी इनकम के साथ –साथ फिजूलखर्ची बढ़ेगी. शारीरिक समस्या हो सकती है. सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी होगा.
मिथुन राशि (Gemini): व्यापार हो या नौकरी, दोनों में तरक्की मिलेगी. इनकम में अच्छी बढ़ोतरी होगी. क्रोध पर काबू रखें तथा सेहत पर ध्यान दें.
कर्क राशि (Cancer) : दांपत्य जीवन बढ़िया रहेगा लेकिन पारिवारिक जीवन में तनाव मिलेग. लव लाइफ अच्छा होगा. नौकरी में होशियार रहना होगा. बेवजह के खर्चे बढ़ेंगे.
सिंह राशि (Leo) : दोस्तों के साथ मौजमस्ती करेंगे. खर्च के साथ इनकम में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में स्थिति प्रबल रहेगी. कंपटीशन में सक्सेस होने के योग हैं. लव लाइफ अच्छी होगी.
कन्या राशि (Virgo) : इनकम में अच्छी बढ़ोतरी और पक्की आमदनी के योग बनेंगे. व्यापार में अच्छी उन्नति होगी. कोई शुभ काम हो सकता है. लव लाइफ में अच्छे नतीजे मिलेंगे.
तुला राशि (Libra) : नौकरी की स्थिति प्रबल होगी. व्यापार कमजोर रहेगा. घरेलू खर्च बढ़ेंगे लेकिन मां का सपोर्ट और आशीर्वाद रहेगा. दांपत्य जीवन ठीक रहेगा और सेहत का ध्यान रखना होगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio) : फिजूलखर्ची से बचें. ऑफिस में सभी का सपोर्ट मिलेगा. भाई बहन का साथ रहेगा. लव लाइफ के लिए समय बहुत खूबसूरत रहेगा.
धनु राशि (Sagittarius) : इनकम बढ़ेगी. परिवार का पूरा सपोर्ट मिलेगा. रुकी हुई योजनाएं पूरी हो सकती है. दांपत्य जीवन में तनाव रहेगा.
मकर राशि (Capricorn) : अकेलेपन की भावना मन को परेशान कर सकती है. व्यापार और नौकरी की स्थिति मजबूत रहेगी. ऑफिस का कोई व्यक्ति परेशान कर सकता है. सेहत ठीक रहेगी.
कुंभ राशि (Aquarius) : काम और धन खर्च का प्रेशर रहेगा. थकान भारी यात्रा करनी पद सकती है. नौकरी में स्थिति अच्छी रहेगी. ट्रांसफर के योग बन सकते हैं. बिजनेस करने वालों को उत्तम सफलता के योग बनेंगे. राहु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा. सेहत को इग्नोर ना करें.
मीन राशि (Pisces) : इनकम बढ़ेगी. अचानक से धन प्राप्त हो सकता है या कोई पैतृक संपत्ति भी मिल सकती है. सेहत कमजोर रहेगी. वाहन या घर खरीदने के योग बनें हैं.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)